थायराइड की समस्या आज के दिनों में बहुत ही सामान्य सी बात हो गई है। हर तीसरा इंसान इससे जूझ रहा है। थायराइड हमारे गले की एक ग्रंथि है जिससे थायराइड हार्मोन रिलीज होता है. थायराइड हार्मोन अगर कम हो जाए तो भी खराबी है और ज्यादा हो जाए तो भी खराबी क्योंकि थायराइड ग्रंथि से ही हमारे शरीर का मेटोबोलिज्म और ग्रोथ नियंत्रित होता है.

यानी शरीर को ज्यादा बढ़ने भी नहीं देता और घटने भी नहीं देता. ज्यादा एनर्जी भी नहीं बनाने देता है और कम भी नहीं होने देता. थायराइड हार्मोन जब ज्यादा बनने लगता है तो वजन घट जाता है, दिल की धड़कन तेज होने लगता है, चिंता और थकान जैसी समस्याएं बढ़ जाती हैं. दूसरी ओर थायराइड कम होने से थकान, वजन बढ़ना, ठंड लगना और अवसाद जैसी समस्याएं हो सकती हैं.आज के जमाने में अधिकांश लोग थायराइड संबंधी किसी न किसी समस्या से परेशान रहते हैं. लेकिन आपको ध्यान रखना चाहिए कि थायराइड की समस्या को अगर टालते रहेंगे तो यह कैंसर में बदल सकता है. इसलिए इसके संकेतों पर सतर्कता से ध्यान देने की जरूरत है.

थायराइड कैंसर के संकेत

1. गर्दन में गांठ या स्वेलिंग-टीओआई की खबर के मुताबिक थायराइड कैंसर का सबसे शुरुआती संकेत यह है कि इसमें गले के पास गांठ हो जाता है जिसमें दर्द करने लगता है. इसके साथ ही गर्दन पर स्वेलिंग या सूजन भी होने लगती है. गांठ किसी दवाई से नहीं जाती है. यह गांठ अचानक ही किसी दिन दिखने लगता फिर यह नहीं जाता. हालांकि सभी गांठ कैंसर का कारण नहीं है लेकिन अगर ऐसा है तो इसे तुरंत डॉक्टर से दिखाएं.

2. निगलने में दिक्कत– अगर खाना खाने के दौरान निगलने में दिक्कत हो या सांस लेने में दिक्कत हो तो यह थायराइड कैंसर हो सकता है. ऐसे में तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए.

3. आवाज में भारीपन-थायराइड कैंसर होने में नसों का वोकल कॉर्ड पर नियंत्रण कम हो जाता है जिसके कारण आवाज में भारीपन आ सकता है. बोलने में दिक्कत हो सकती है.

4. गले में दर्द-थायराइड कैंसर होने पर बिना वजह गले में दर्द होने लगता है. यह लगातार होते रहता है. गर्दन से लेकर गले तक कहीं भी दर्द हो सकता है. सर्दी-खांसी इसकी वजह नहीं होती और दवा खाने से भी राहत नहीं मिलती.

5. गर्दन के लिंफ नोड्स में सूजन-थायराइड कैंसर होने पर गले के बगल में या कान के ठीक नीचे जो लिंफ नोड्स होता है उसमें सूजन हो जाती है जो जाती नहीं है. यह समय के साथ बढ़ता जाता है.

6. सांस लेने में दिक्कत-जैसे-जैसे थायराइड ग्लैंड बीमारी के कारण बढ़ता जाता है, वैसे-वैसे सांस लेने में परेशानी भी बढ़ती जाएगी. क्योंकि थायराइड ग्लैंड ट्रैकिया पर प्रेशर डालेगा जिससे एयर के आने-जाने के लिए रास्ता संकरी हो जाएगी.

7. खांसी-थायराइड कैंसर होने पर खांसी लगातार होती रहती है. यह दवा से ठीक नहीं होती है. यह सामान्य सर्दी-खांसी नहीं होती.

 

अमृता कुमारी – नेशन्स न्यूट्रिशन                         (क्वालीफाईड डायटीशियन/ एडुकेटर, अहमदाबाद) 

By AMRITA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *