what is anti inflammatory diet know its benefits क्यों ट्रेंड में बना हुआ है एंटी- इंफ्लेमेटरी डाइट...जानिए कैसे ये डाइट सेहत के लिए है फायदेमंद

क्या है एंटी इंफ्लेमेटरी डाइड और क्या हैं इसके फायदे
डाइट में प्लांट बेस्ट चीजें शामिल होते हैं. फल में ब्लू बेरी, स्ट्रॉबेरी, संतरा, सेब सब्जियां, साबुत अनाज, ओमेगा 3 फैटी एसिड वाले फूड, आखरोट, बादाम नट्स फैटी फिश, लीन प्रोटीन जैसे फूड शामिल होते हैं. इस डाइट में मीट अल्कोहल प्रोसैस्ड फूड की बिल्कुल भी जगह नहीं होती. आप कॉफी भी पी सकते हैं. इसमें पॉलीफेनॉल और एंटीइन्फ्लेमेटरी तत्व होते हैं जो इन्फ्लेमेशन से बचाते हैं. ये सारे एंटी इन्फ्लेमेटरी फूड्स सूजन दर्द को कम करने के लिए जाने जाते हैं. एंटी इन्फ्लेमेटरी डाइट शरीर से फ्री रेडिकल्स को बाहर निकालने का काम करते हैं. यह इन्फ्लेमेशन से जुड़ी समस्याओं का खतरा कम करते हैं.
इन्फ्लेमेशन बढ़ाने वाले फूड
पेस्ट्री, वाइट ब्रेड, तली भुनी चीजें, सोडा, ड्रिंक्स, रेड मीट, प्रोसेस्ड मीट, फ्रेंच फ्राइज जैसी फूड्स क्रॉनिक डिजीज जैसे हार्ट की बीमारी, डायबिटीज, मोटापे को बढ़ाते हैं. इनसे इन्फ्लेमेशन ट्रिगर होता है.
 
(प्रियंवदा दीक्षित – फूड फॉर हील)                (क्वालीफाईड डायटीशियन, आगरा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *