शरीर को कई प्रकार के पोषक तत्वों की ज़रूरत होती है. हम पोषक तत्वों को पाने के लिए विटामिन, प्रोटीन, वसा, कार्बोहाइड्रेट वाली चीज़ें अपनी डाइट (Diet) में शामिल करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि चुकंदर (Beetroot) सेहत के लिए रामबाण है.
चुकंदर के सेवन करने से दिल की बीमारियां और स्ट्रोक का ख़तरा कम हो जाता है. चुकंदर में भरपूर मात्रा में फोलेट यानी विटामिन B9 पाया जाता है, जिससे रक्त वाहिकाओं को होने वाले नुक़सान को नियंत्रित करने में सहायता मिलती है.
स्टैमिना बढ़ाने में मददगार
चुकंदर में कई तरह के पोषक तत्व मौजूद होते हैं. चुकंदर खाने से या इसके जूस को पीने से स्टैमिना बढ़ता है. चुकंदर से निकलने वाला नाइट्रिक ऑक्साइड हमारी मांसपेशियों को मज़बूत करता है, कुछ लोग चुकंदर का रस पीकर वर्कआउट करते हैं.
इम्यून सिस्टम करता है मज़बूत
चुकंदर फ़ाइबर से भरपूर फल है. इससे पेट के भीतर के बैक्टीरिया से लड़ने में मदद मिलती है और इम्यून सिस्टम मज़बूत बना रहता है. कब्ज़ और अन्य पेट से जुड़ी बीमारी से बचने के लिए चुकंदर का इस्तेमाल किया जाता है.
ब्लड प्रेशर करता है कंट्रोल
चुकंदर में नाइट्रेट में स्वाभाविक रूप से उच्च होते हैं. जो बॉडी में नाइट्रिक ऑक्साइड में परिवर्तित हो जाते हैं. ये यौगिक रक्त वाहिकाओं को शिथिल और चौड़ा करके रक्तचाप को कम करने में मददगार हैं.
हीमोग्लोबिन बढ़ाने में मददगार
अगर शरीर के भीतर खून की कमी महसूस होती है तो चुकंदर को डाइट में शामिल करने से ये समस्या दूर हो जाएगी. यदि चुकंदर के पीस नहीं खाना चाहते हैं तो चुकंदर के रस का सेवन भी कर सकते हैं.
ग्लोइंग स्किन
चुकंदर में मौजूद विटामिन सी और एंटी ऑक्सीडेंट हमारे शरीर के लिए बहुत ज़रूरी है. चुकंदर के सेवन से न सिर्फ़ आंतरिक फ़ायदे होते हैं बल्कि बाहरी फ़ायदे भी हैं. चुकंदर के सेवन करने से स्किन में पिम्पल, एक्ने, ड्रायनेस जैसी समस्याएं दूर होती है.
प्रियंवदा दीक्षित, फूड फॉर हील (क्वालीफाईड डायटीशियन, आगरा)