वैसे तो हर एक मील एक तय समय पर ही करना चाहिए लेकिन सबसे महत्वपूर्ण है डिनर का एक फिक्स समय पर होना। ऐसा करने से ना केवल आपका रूटीन ठीक रहता है बल्कि इससे आपके खाने को पचने के लिए समय भी मिल जाता है। लेकिन बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो समय पर खाना तो खा लेते हैं लेकिन खाना खाने के बाद और सोने के बीच में जो समय होता है उसमें उन्हें दोबारा भूख लग जाती है। ऐसा इसलिए भी होता है क्योंकि कई बार तो उन्हें नींद नहीं आती या फिर वो किसी काम में उलझे होते हैं। ऐसे में सबसे बड़ी समस्या है कि वो देर रात ऐसा क्या खाएं जो उनकी सेहत के लिए अच्छा रहे। अगर आप भी इस परेशानी में उलझे रहते हैं तो मैं लेकर आई हूँ आपके लिए 5 बेस्ट नाइट निबलिंग के ऑप्शन जिसे आप देर रात जगने पर खा सकते हैं और आपकी सेहत भी अच्छी रहेगी।
सूखे मेवे
सूखे मेवे खाना भी सेहत के लिए अच्छा रहता है। इसे आप देर रात भूख लगने पर भी खा सकते हैं। सूखे मेवे कई पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं जो आपकी सेहत को फायदा ही पहुंचाएंगे। एक दिन में 28 से 30 ग्राम तक इनका सेवन कर सकते हैं।
भुना चना
अगर आपका मन कुछ नमकीन खाने का हो रहा है तो आपके लिए भुना चना बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। भुना चना सेहत के लिए अच्छा रहता है। इसे खाकर ना केवल आपकी भूख शांत होगी बल्कि इसके जरिए आपके शरीर में कई पोषक तत्व भी पहुंच जाएंगे।
दूध का करें सेवन
रात में अगर आप जग रहे हैं या फिर आपको भूख लगती है और कुछ खाने पीने की मन करता है तो आप दूध का सेवन कर सकते हैं। दूध को एक बेहतरीन बेड टाइम स्नैक कहा गया है।
गाजर का हलवा
आपको ये पढ़ने में थोड़ा अजीब लग सकता है। लेकिन गाजर का हलवा भी आप देर रात खा सकते हैं। बाजार में इस मौसम में आपको आसानी से फ्रेश गाजर मिल जाएगी। गाजर में फाइबर के अलावा बीटा कैरोटिन होता है जो आपकी हेल्थ के लिए लाभदायक होता है। वहीं घी आपकी इम्यूनिटी को बूस्ट करने का काम करता है। ऐसे में अगर आपको रात में कुछ खाना हो और गाजर का हलवा घर पर हो तो बेझिझक खाइए। बस मात्रा का ध्यान रखिए कि वो सिर्फ क्रेविंग मिटाने के लिए हो न कि पेट भरने के लिए।
सूप
सूप पीना तो हमेशा ही सेहत के लिए अच्छा होता है। इस मौसम में आपको टमाटर के सूप का या फिर किसी भी सब्जी के सूप का सेवन कर सकते हैं। ये ना केवल हेल्दी होंगे बल्कि आपकी भूख को शांत करने का भी काम करेंगे।
अमृता, नेशन्स न्यूट्रिशन (क्वालीफाईड डायटीशियन / एडुकेटर अहमदाबाद)