Powerful Micronutrients for a Healthy Prostate : उम्र बढ़ने के साथ पुरुषों का प्रोस्टेट कमजोर हो जाता है। जिससे उन्हें यूटीआई, बार-बार पेशाब आने की समस्या होती है।

Prostate : प्रोस्टेट ग्रंथि पुरुषों की प्रजनन प्रणाली का अहम हिस्सा है। ये मूत्रमार्ग और प्रजनन क्षमता से जुड़ा हुआ होता है। उम्र बढ़ने के साथ पुरुषों की प्रोस्टेट ग्रंथि कमजोर पड़ने लगती है, जिसके कारण उन्हें बिनाइन प्रोस्टेटिक हाइपरप्लेसिया (BPH), प्रोस्टेटाइटिस, यूटीआई और कैंसर की परेशानी होती है। इन दिनों जब लोगों की जीवनशैली, खाने में प्रोसेसिंग का इस्तेमाल, वायु प्रदूषण और तनाव की समस्या बढ़ रही है, तब बुजुर्गों के साथ-साथ कमजोर प्रोस्टेट की समस्या कम उम्र के पुरुषों में भी देखी जा रही है। इस स्थिति में प्रोस्टेट को हेल्दी रखने के लिए खाने में माइक्रोन्यूट्रिएंट्स की जरूरत होती है। माइक्रोन्यूट्रिएंट्स शरीर में बड़े बदलाव लाते हैं, जिससे प्रोस्टेट ग्रंथि की कार्यक्षमता को बढ़ाने में मदद मिलती है।

पुरुष प्रोस्टेट को हेल्दी बनाए रखने वाले 5 माइक्रोन्यूट्रिएंट्स- 5 (micronutrients that keep the male prostate healthy)

1. जिंक- Zinc

पुरुषों की प्रोस्टेट ग्रंथि में सबसे ज्यादा जिंक की मात्रा पाई जाती है। जिंक की कमी के कारण प्रोस्टेट में सूजन, संक्रमण और लालिमा की समस्या देखी जाती है। जिंक पुरुषों में हार्मोनल संतुलन बनाने में भी मददगार होता है। हार्मोन हेल्थ कोच मनप्रीत कालरा का कहना है कि प्रोस्टेट को हेल्दी रखने और जिंक की कमी को पूरा करने के लिए पुरुषों को कद्दू के बीज, अंडे, मूंगफली और चने का सेवन करना चाहिए।

2. Aओमेगा-3 फैटी एसिड-

ओमेगा-3 फैटी एसिड एक ऐसा पोषक तत्व है, जो प्रोस्टेट में सूजन कम को कम करता है। साथ ही, प्रोस्टेट की वृद्धि को भी रोकता है। ओमेगा-3 फैटी एसिड जैसे माइक्रोन्यूट्रिएंट्स की कमी को पूरा करने के लिए पुरुषों को खाने में अलसी के बीज और अखरोट को शामिल करना चाहिए। लेकिन इन पोषक तत्वों का सेवन एक सीमित मात्रा में ही करना चाहिए।

3. सेलेनियम- Selenium

Journal of Urology में प्रकाशित एक क्लीनिकल ट्रायल में ये बात सामने आई है कि जो पुरुष पर्याप्त मात्रा में सेलेनियम का सेवन करते हैं, तो उनमें प्रोस्टेट कैंसर की संभावना काफी कम होती है। सेलेनियम एक ऐसा माइक्रोन्यूट्रिएंट है, जो कोशिकाओं को ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस से बचाता है। जिससे पुरुषों में प्रोस्टेट कैंसर और यूटीआई की समस्या कम होती है। सेलेनियम की पूर्ति के लिए पुरुषों को डाइट में अखरोट, ब्राजील नट्स, सूरजमुखी के बीज और मछली का सेवन करना चाहिए।

4 . विटामिन D-

विटामिन डी पुरुषों के प्रोस्टेट की कोशिकाओं को बढ़ने से रोकता है। बार-बार पेशाब होने की परेशानी को दूर करने में भी विटामिन डी बहुत फायदेमंद होता है। विटामिन डी की कमी को पूरा करने के लिए पुरुषों को रोजाना सुबह 15 से 30 मिनट तक धूप में बैठना चाहिए। इसके अलावा खाने में शिटेक मशरूम को शामिल करना चाहिए।

5. लाइकोपीन -(Lycopene)

जो पुरुष सप्ताह में 5 से 6 बार लाइकोपीन युक्त आहार का सेवन करते हैं, उनमें प्रोस्टेट कैंसर और कमजोर प्रोस्टेट की समस्या का खतरा 35 प्रतिशत से कम हो जाता है। लाइकोपीन प्रोस्टेट कोशिकाओं की सुरक्षा करता है और कैंसर सेल्स को बढ़ने से रोकता है। लाइकोपीन के लिए पुरुषों को खाने में पका हुआ टमाटर, तरबूज और लाल शिमला मिर्च को शामिल करना चाहिए। प्रोस्टेट को स्वस्थ रखने के लिए पुरुषों को रोजाना लाइकोपीन युक्त आहार का सेवन करना चाहिए।

प्रोस्टेट को स्वस्थ रखने के लिए क्या करें- (What to do to keep your prostate healthy)

खाने में माइक्रोन्यूट्रिएंट्स को शामिल करने के साथ-साथ कुछ चीजों से दूरी बनाना अवश्यक है। आइए आगे जानते हैं इसके बारे में।

  • धूम्रपान और शराब का सेवन करने से बचें।
  • तनाव को कम करने मेडिटेशन और योग करें।
  • पेल्विक फ्लोर जैसी एक्सरसाइज करने से प्रोस्टेट हेल्दी रहता है।
  • अगर आप 45 की उम्र पार कर चुके हैं, तो समय-समय पर प्रोस्टेट स्क्रीनिंग (PSA टेस्ट) करवाएं।

ज्योति गुप्ता, न्यूट्री डाइट्स 

(क्वालिफाइड डायटीशियन, हैदराबाद)

By JYOTI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *