बढ़ती उम्र के कारण अक्सर कई तरह की परेशानियां सामने आती रहती है, जिसके कारण लोगों को कई तरह के बदलाव अपने जीवनशैली में करने की जरूरत पड़ती है। ऐसे ही 50 की उम्र के बाद लोगों को पैरों में कमजोरी आने लगती है, जिसकी वजह से उन्हें कहीं भी चलने-फिरने के साथ उठने-बैठने में भी कई प्रकार की पेरशानी होती है। लेकिन क्या आप जानते है 50 की उम्र के बाद लोगों के पैरों में क्यों कमजोरी आने लगती है। आप ही नहीं बल्कि ज्यादातर लोग ये नहीं जानते कि पैरों में कमजोरी का क्या कारण होता है।
50 की उम्र के बाद पैरों में क्यों होती है दर्द की समस्या
- गठिया
- नींद की कमी
- खाने में पोषक तत्वों की कमी
- लाइफस्टाइल का सही न होना
- फिजिकल एक्टविटी न होना
- सही वॉकिंग और रनिंग न करना
50 की उम्र में पैरों की समस्या से बचाव के तरीके-
पैरों में आने वाली कमजोरी से अपना बचाव करने के लिए जरूरी है कि आप रोजाना अपनी डाइट में स्वस्थ आहार और पोषण से भरपूर आहारों को शामिल करें। हेल्दी डाइट की मदद से आप अपनी सेहत का ख्याल आसानी से रख सकते हैं, डाइट की मदद से ही आप अपने पैरों की कमजोरी को दूर कर उन्हें मजबूत बनाए रख सकते हैं।
50 से ज्यादा उम्र वाले लोगों को रोजाना नियमित रूप से करीब 30 मिनट एक्सरसाइज करनी चाहिए, अगर आप एक्सरसाइज नहीं कर सकते हैं तो जरूरी है कि आप रोजाना शारीरिक गतिविधियों में शामिल रहें।
बढ़ता तनाव और अनियमित जीवनशैली के कारण आपके पैरों में कमजोरी ही नहीं बल्कि अन्य स्वास्थ्य समस्याएं भी पैदा हो सकती है, इसके लिए जरूरी है कि आप खुद को कम से कम तनाव के साथ रखें और खुद को एक स्वस्थ जीवनशैली के साथ रखें।
बढ़ती उम्र के साथ पैरों को स्वस्थ रखने के लिए क्या करें?-
बढ़ती उम्र के साथ पैरों को स्वस्थ रखना है और पैरों की समस्याओं से बचना है, तो इन टिप्स को फॉलो करें-
- रोज हल्की एक्सरसाइज जरूर करें, इससे पैरों का ब्लड सर्कुलेशन इंप्रूव होगा।
- रोज वॉक करें, जिससे पैरों में मूवमेंट बना रहेगा और सूजन की समस्या से बचाव होगा।
- वजन कंट्रोल रखें ताकि शरीर का भार पैरों पर आएं, इससे दर्द और पैर की कई बीमारियों से बच सकते हैं।
- डाइट में विटामिन-डी और कैल्शियम रिच फूड्स को शामिल करें जिससे पैरों को स्वस्थ रखा जा सके।
(प्रियंवदा दीक्षित – फूड फॉर हील) (क्वालीफाईड डायटीशियन, आगरा)