आमतौर पर लोग मानते हैं कि ज्यादा नमक खाने से बीपी बढ़ता है और इसे कंट्रोल करने के लिए नमक खाना कम कर देते हैं। लेकिन आपको बता दें कि इतना काफी नहीं है।

 

हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए कुछ और आदतों में भी सुधार करना जरूरी है। लेकिन हम अक्सर इन्हें अनदेखा कर देते हैं और बाद में सोचते हैं कि चूक कहां हो रही है। आइए जानें ऐसी 5 आदतों के बारे में जो ब्लड प्रेशर बढ़ा सकते हैं और इनमें बदलाव करना बेहद जरूरी है।

ब्लड प्रेशर बढ़ाने वाली आदतें

 

फिजिकल इनएक्टिविटी 

ज्यादातर लोग घंटों एक ही जगह बैठकर काम करते हैं। फिजिकल एक्टविटी की कमी से मोटापा, कोलेस्ट्रॉल और ब्लड प्रेशर बढ़ने का खतरा रहता है। नियमित एक्सरसाइज न करने से आर्टरीज की फ्लेक्सिबिलिटी कम होती है, जिससे ब्लड सर्कुलेशन में दबाव बढ़ जाता है।

जरूरी बदलाव 

रोजाना कम से कम 30 मिनट ब्रिस्क वॉक, योग या एरोबिक्स जरूर करें।

लंबे समय तक बैठने से बचें और हर घंटे 5 मिनट का ब्रेक लें।

 

तनाव लेना

 

स्ट्रेस और एंग्जायटी का सीधा असर ब्लड प्रेशर पर पड़ता है। जब आप तनाव में होते हैं, तो शरीर में कोर्टिसोल और एड्रेनालिन हार्मोन बढ़ जाते हैं, जो हार्ट रेड और ब्लड प्रेशर को बढ़ा देते हैं। लंबे समय तक तनाव में रहने से हाई बीपी की समस्या पैदा हो सकती है।

 

जरूरी बदलाव

 

मेडिटेशन, डीप ब्रीदिंग और 7-8 घंटे की नींद लें।

अपनी पसंद का कोई हॉबी जैसे म्युजिक, पेंटिंग, डांसिंग, कुकिंग या गार्डनिंग करें।

नींद की कमी 

 

कम सोना या नींद पूरी न होना भी हाई ब्लड प्रेशर का कारण बन सकता है। नींद की कमी से शरीर का तनाव बढ़ता है और हार्मोनल असंतुलन होता है, जिससे ब्लड प्रेशर प्रभावित होता है।

 

जरूरी बदलाव

 

रोजाना 7-8 घंटे की अच्छी नींद लें।

सोने से एक घंटा पहले मोबाइल और टीवी का इस्तेमाल न करें।

 

शराब और धूम्रपान 

 

ज्यादा शराब पीना और स्मोकिंग करना दोनों ही ब्लड प्रेशर को बढ़ाते हैं। शराब से ब्लड वेसल्स सिकुड़ती हैं और दिल की धड़कने बढ़ जाती है। वहीं, सिगरेट में मौजूद निकोटिन आर्टरीज को सख्त बनाता है, जिससे ब्लड प्रेशर बढ़ता है।

 

जरूरी बदलाव

 

शराब पीना बिल्कुल छोड़ दें।

स्मोकिंग से दूर रहें और अगर इसमें परेशानी हो रही हो, तो डॉक्टर से सलाह लें।

प्रोसेस्ड और जंक फूड खाना

 

नमक के अलावा, प्रोसेस्ड फूड में शुगर, ट्रांस फैट और प्रिजर्वेटिव्स होते हैं, जो वजन बढ़ाकर और कोलेस्ट्रॉल को प्रभावित करके ब्लड प्रेशर बढ़ाते हैं।

 

जरूरी बदलाव

ताजे फल, सब्जियां, साबुत अनाज और लीन प्रोटीन को डाइट में शामिल करें।

पैक्ड फूड, कोल्ड ड्रिंक्स और फास्ट फूड से परहेज करें।

 

अमृता कुमारी – नेशन्स न्यूट्रिशन                         क्वालीफाईड डायटीशियन, डायबिटीज एडुकेटर        अहमदाबाद

By AMRITA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *