आमतौर पर हम हमेशा ही खुद को, घर को ऑफिस में और अपने आस पास साफ – सफाई और स्वक्षता बनाए रखते हैं। नियमित नहाना, बाहर से आने पर हाथ पैर व चेहरे को अच्छी तरह धोते हैं। कुल मिलाकर हम साफ रहने की भरपूर कोशिश करते हैं,पर फिर भी हमारे शरीर और चेहरे पर कीड़े ही कीड़े भरे होते हैं ।इतना ही नहीं वो आपके चेहरे पर 24 घंटे मौजूद हैं. सिर्फ मौजूद ही नहीं, वो आपके चेहरे को अपना घर बना चुके हैं और उसी पर अपना परिवार भी बढ़ाते हैं. अगर आप इन कीड़ों की गंदगी देख लेंगे तो खुद के चेहरे से आपको नफरत हो जाएगी!

आपने कुत्तों या गायों के शरीर पर रहने वाले कीड़ों को देखा होगा. वो उनका खून चूसते हैं और वहीं पर जीवन गुजारते हैं. ठीक उसी प्रकार हमारे चेहरे पर कुछ ऐसे जीव रहते हैं जो नंगी आंखों से नहीं दिखाई पड़ते. ये जीव कुत्तों के शरीर पर चलने वाले किलनी की प्रजाति के बताए जाते हैं. अमेरिकी के माइट साइंटिस्ट रॉन ओचोआ (Ron Ochoa) ने एक इंटरव्यू में कहा था कि 99.9 पर्सेंट लोगों के चेहरे पर ये माइट होते हैं.

कैसे रहते हैं माइट्स इंसान के चेहरे पर ? 
अब आप सोच रहे होंगे कि ये कीड़े सिर्फ चेहरे पर ही होते हैं या पूरे शरीर पर! दरअसल, कीड़े सबसे ज्यादा हमारे चेहरों पर होते हैं मगर शरीर के बालों की जड़ों में ये हमारे पूरे शरीर में भी मौजूद रहते हैं. एक आदमी के शरीर पर लाखों कीड़े मौजूद हो सकते हैं. दिन के समय ये कीड़े चेहरे के रोएं के जड़ों में होते हैं जबकि चेहरे से निकलने वाले ऑयल पर ये पनपते हैं. ये तेल हमारे ऑयल ग्लैंड्स से निकलता है. जब रात होती है, यानी व्यक्ति सोता है, तो ये जड़ों से बाहर आते हैं और चेहरे पर अपने पार्टनर के साथ प्रजनन करते हैं.

क्या नाम है इन माइट्स का
इन माइट्स के बारे में 1842 तक पता चल गया था. इनका नाम Demodex folliculorum और Demodex brevis है. अभी भी इनसे जुड़ी ऐसी कई बातें हैं जो वैज्ञानिक नहीं जानते हैं. ये नाक के पास, पलकों के पास, भौं पर और अन्य हेयरलाइन पर पाए जाते हैं मगर ये पूरे शरीर में बालों की जड़ के पास कहीं भी हो सकते हैं.

अमृता कुमारी –  नेशन्स न्यूट्रिशन                        (क्वालीफाईड डायटीशियन/ एडुकेटर, अहमदाबाद) 

By AMRITA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *