अनचाहे बालों से हर कोई परेशान है।खासकर महिलाओं के चेहरे के साइड में, अपर लिप्स और ठुड्डी पर बाल होते हैं जो दिखने में भद्दे लगते हैं। ये फेशियल हेयर चेहरे की खूबसूरती में ग्रहण का काम करते हैं। ऐसे में अपने चहेरे की सुंदरता को बढ़ाने के लिए महिलाएं पार्लर जाकर एक्स्ट्रा फेशियल हेयर निकलवा देती हैं।
लेकिन आपने कभी सोचा है कि ये फेशियल हेयर महिलाओं की स्किन पर किन कारणों से आते हैं? चलिए हम आपको बताते हैं साथ ही आज हम आपको इन अनवांटेड हेयर से छुटकारा पाने के कुछ ज़बरदस्त नुस्खे बताएँगे। आप घर पर ही हल्दी इस्तेमाल से इन फेशियल हेयर को हटा सकती हैं। चलिए जानते हैं फेशियल हेयर को हटाने में हल्दी कैसे कारगर है?
चेहरे पर बाल आने के मुख्य कारण
पुरुषों में पाए जाने वाले एण्ड्रोजन हार्मोन पुरुषों में ज़्यादा और महिलाओं में कम पाए जाते हैं लेकिन जब इनका प्रोडक्शन महिलाओं में ज़्यादा होने लगता हैं तो इस वजह से चेहरे पर बाल आ सकते हैं। पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (पीसीओएस) से पीड़ित महिलों को भी इस समस्या का सामना करना पड़ता है। कुछ महिलाओं को यह आनुवंशिक तौर पर मिलता है। थायरॉयड जैसी समस्या से गुज़र रही महिलाओं को भी इसका सामना करना पड़ता है। जैसे-जैसे महिलाओं की उम्र बढ़ती है, हार्मोन का स्तर उतार-चढ़ाव करता है, जिससे चेहरे पर बाल बढ़ने लगते हैं।
हल्दी से करें फेशियल हेयर कंट्रोल
चेहरे की सुंदरता को निखारने के लिए सदियों से हल्दी का इस्तेमाल किया जा रहा है। लेकिन क्या आप जानती हैं हल्दी आपके फेशियल हेयर को भी कम करता है। हल्दी में ऐसे कई दमदार गुण पाए जाते हैं जो आपकी स्किन के लिए फायदेमंद है।
घर पर ऐसे बनाएं हल्दी फेस पैक
- पहली विधि: एक बाउल में चुटकी भर हल्दी, 1 चम्मच बेसन और एक चम्मच शहद लें। इन तीनों सामग्रियों को आपस में अच्छी तरह से मिलाएं। आपका फेस पैक तैयार है। अब इस पेस्ट को फेस के उन एरिया पर लगाएं जहाँ हेयर ज़्यादा है। जब स्किन पर पैक सुख जाए तो उसे धीरे धीरे निकालें। इस पेस्ट के साथ स्किन पर मौजूद एक्स्ट्रा बेबी हेयर भी निकल जाते हैं।
- दूसरी विधि :एक बाउल में चुटकी भर हल्दी, 1 चम्मच नीम्बू का रस, 1 चम्मच शक्कर और एक चम्मच बेसन लें और आपस में अच्छी तरह से मिलाएं। आपका फेस पैक तैयार है इसे अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद धीरे धीरे छुड़ाएं।
स्किन की अन्य परेशानियों में भी हल्दी है फायदेमंद:
हल्दी के इस्तेमाल से स्किन की टैनिंग कम होती है और रंग भी निखरता है। इसमें मौजूद हल्दी एंटीबैक्टीरियल गुण त्वचा में मुंहासे आने से रोकते हैं। इसके एंटी एजिंग गुण स्किन को असमय बूढ़ा होने से बचाता है। हल्दी आपकी त्वचा को चमकदार भी बनाती है।
अमृता कुमारी – नेशन्स न्यूट्रिशन (क्वालीफाईड डायटीशियन/ एडुकेटर – अहमदाबाद)