चमत्कारी गुणों से भरी हैं ये खट्टी पत्तियां, पीरियड्स से लेकर कैंसर तक में कारगर।

इमली की पत्तियां महिलाओं के लिए किसी वरदान से कम नहीं है . पिरियड्स की समस्या में इमली का इस्तेमाल बहुत लाभदायक होता है. इसमें एंटी लेजिस्टिक एक्टिविटी होती है।

 

 

 

 

 

 

इमली के पत्तों का उपयोग आयुर्वेदिक दवाईयां बनाने के लिए किया जाता है. इमली की पत्तियां कई गंभीर बीमारियों से निजात दिलाती है. इससे मुख्य रूप से मलेरिया की दवाईयां बनाई जाती है. इमली की पत्तियां बहुत चमत्कारिक होती हैं, क्योंकि इसमें अनेकों औषधीय गुण होते हैं. आयुर्वेदिक डॉक्टर किशन लाल ने लोकल18 को बताया कि इमली की पत्तियों में एंटीबैक्टीरियल, एंटीऑक्सीडेंट, एंटी मलेरिया और एंटी अस्थेमेटिक गुण पाए जाते हैं, जो मानव की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाते हैं. इसके अलावा इमली के पत्ते खाने में खट्टे लगते हैं. कई ग्रामीण क्षेत्रों में तो इन पत्तों का रोजाना सेवन भी किया जाता है।

इमली के पत्तों के औषधीय गुण
(1). बालों के लिए चमत्कारी:- इमली की पत्तियों में एंटीबैक्टीरियल और एंटी डैंड्रफ गुण अधिक मात्रा में पाए जाते हैं. इसके इस्तेमाल से बाल तेजी से बढ़ते हैं और मजबूत भी होते हैं.

(2). दांत दर्द दूर करने में सहायक:- इमली की पत्तियां स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होती हैं. दांतों के दर्द में इमली की पत्तियों का रस रामबाण इलाज है. अधिकांश आयुर्वेदिक टूथपेस्ट में इमली के पत्ते का उपयोग होता है.

3). महिलाओं के लिए फायदेमंद:-. इमली की पत्तियां महिलाओं के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं.पीरियड्स की समस्या में इमली का इस्तेमाल बहुत लाभदायक होता है. इसमें एंटी लेजिस्टिक एक्टिविटी होती है, जो दर्द निवारण में सहायक होती है.

(4).वेट कंट्रोल में सहायक:- वजन को कंट्रोल करने में इमली की पत्तियों का सेवन बहुत गुणकारी होता है. इन पत्तियों में हाइड्रोसिट्रिक एसिड प्रचुर मात्रा में पाया जाता है. इसकी पत्तियों के लगातार इस्तेमाल से वेट काफी हद तक कंट्रोल हो जाता है.

                      ज्योति गुप्ता, न्यूट्री डाइट्स

              (क्वालिफाइड डायटीशियन, हैदराबाद)

By JYOTI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *