हमारे खाने में नमक का अहम रोल होता है। एक चुटकी नमक ही खाने का स्वाद बढ़ा सकता है। वैसे तो कोई और पोषक तत्व इसमें नहीं होता लेकिन नमक सोडियम का रिच सोर्स माना जाता है। सोडियम की वजह से ही शरीर की कोशिकाएं ठीक से काम करती हैं। इसके साथ ही, ये इलेक्ट्रोलाइट्स को बैलेंस बनाए रखने में मदद करता है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, हर इंसान को रोजाना 5 ग्राम से कम नमक खाना चाहिए। हालांकि, आंकड़ों की मानें को भारतीय लोग 11 ग्राम नमक खा रहे हैं जो WHO की गाइडलाइन्स से कहीं ज्यादा है। बाजार में कई तरह के नमक मौजूद हैं। आमतौर पर घरों में टेबल सॉल्ट का इस्तेमाल होता है। बाजार में कई तरह के नमक मौजूद हैं, जिसके चलते लोगों को अक्सर कन्फ्यूजन रहता है कि आखिर कौन सा नमक सेहत के लिए अच्छा है तो आज मैं आपको बताउंगी कौनसा नमक स्वास्थ्य पर कैसा प्रभाव डालता है।
साधारण नमक
टेबल सॉल्ट यानी साधारण नमक हर घर के किचन में पाया जाता है। साधारण नमक की खास बात ये है कि इसमें किसी भी तरह का कोई अशुद्ध कण नहीं होता है। इससे बनने में कई सारे प्रोसेस से होकर गुजरना पड़ता है। बच्चों के विकास के लिए टेबल सॉल्ट बेहद जरूरी है। हालांकि, ज्यादा नमक नुकसान भी कर सकता है।
सेंधा नमक
सेंधा नमक हर व्रत और त्योहार में खाया जाता है। इसे पिंक सॉल्ट के नाम से भी जानते हैं। इसमें करीब 84 तरह के मिनरल्स पाए जाते हैं, जो शरीर के लिए बेहद जरूरी हैं। शरीर में शुगर का लेवल, रक्त कोशिकाओं का पीएच स्तर सही करना और मांसपेशियों में होने वाले दर्द में ये राहत देता है।
सी सॉल्ट
काला नमक पानी को भाप में बदलने की प्रक्रिया से बनता है।इसमें सोडियम की कमी और आयोडीन ज्यादा पाया जाता है। ये नमक जल्दी गलता है।
काला नमक
इसे बनाने में कई तरह के मसाले और पेड़ों की छाल का इस्तेमाल किया जाता है। पेट फूलना , कब्ज, एसिडिटी और पेट में क्रैंप से राहत दिलाने में काला नमक बेहद फायदेमंद है।
कौन सा नमक ज्यादा फायदेमंद
मेरी सलाह मानें तो सोडियम की कम मात्रा वाले नमक हीं ज्यादा फायदेमंद होते हैं। समुद्री और सेंधा नमक दोनों ही ज्यादा फायदेमंद हैं। इन दोनों में साधारण नमक के मुकाबले सोडियम की कम मात्रा होती है। अपने भोजन में आप इन दोनों नमक को शामिल कर सकते हैं।
अमृता कुमारी – नेशन्स न्यूट्रिशन (क्वालीफाईड डायटीशियन/ एडुकेटर अहमदाबाद)