डॉ. विनोद कश्यप- नेत्र रोग विशेषज्ञ (गोरखपुर) 

वो कहते हैं न आंखें हमारे जीवन का आइना होते हैं। इतना ही नहीं यह हमारे शरीर के सबसे जरुरी अंगो में से एक होती हैं। आंखों कि रोशनी में थोड़ी सी भी कमी आने पर हमें काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। का कम होना (दूर का धुंधला दिखना) और (पास का धुंधला दिखना) से भी जुड़ा हुआ है।

कुछ विशेष कारक जैसे वंशानुगत पोषण की कमी, बढ़ती उम्र और आंखों पर अत्यधिक तनाव होने पर यह समस्या होती है।

आंखों की रोशनी कम होने के सबसे सामान्य लक्षण हैं –

      1. धुंधली दृष्टि
      2. अक्सर सिरदर्द होना
      3. आंखों में पानी आना
      4. इसकी मुख्य वजह का सही पता लगाने के लिए सबसे पहले अपने  डॉक्टर से जांच कराएं। कभी-कभी यह परेशानी कुछ गंभीर समस्या के कारण भी हो सकती है जैसे मोतियाबिंद, आंखों की मांसपेशियों का कमजोर या जख्मी होना या से संक्रमित होना आदि।
      5. सामान्य तौर पर आंखों की कम रोशनी का इलाज डॉक्टर्स ही कर सकते हैं। लेकिन फिर भी आप कुछ घरेलू उपायों को अपनाकर अपनी आंखों की को बढ़ा सकते हैं।

 कुछ कारगर घरेलू उपचार:

      1. व्यायम 1: एक पेंसिल को हाथ में vertically सीधा आंखों के सामने करें। पेंसिल बिलकुल नाक के सामने आंखों के बीच होना चाहिए। अपना ध्यान पेंसिल की नोंक पर बनायें रखें। अब धीरे-धीरे इस पेंसिल को अपनी आंखों के पास लायें और फिर दूर ले जाएं। इसे रोजाना 10 बार करें।
      2. व्यायम 2: अपनी आंखों की पुतलियों को क्लॉक वाइज दिशा में घुमाएँ। ऐसा कुछ सेकंड्स के लिए करें। अब इन्हें एंटी क्लॉक वाइज दिशा में घुमाएँ। इसे 4 से 5 बार दोहराएं। हर राउंड के बीच में अपनी आंखों को झपकाएं।
      3. व्यायम 3: अपनी आंखों की पलकों को लगातार बिना रुके 20 से 30 बार जल्दी-जल्दी झपकाएं। अब अपनी आंखों को बंद करके उन्हें rest दें। ऐसा दिन में 2 बार करें।
      4. व्यायम 4: अपने से दो से तीन मीटर दूर रखी किसी वस्तु पर ध्यान लगायें। शुरुआत में ऐसा 5 मिनट के लिए करें और धीरे-धीरे समय बढ़ाते जाएं। ध्यान लगाने के दौरान अपनी आंखों को बिलकुल भी न झपकाएं। इस एक्सरसाइज को रोजाना कुछ महीनों के लिए करें।
      • आप की आँख, आप के शरीर के सबसे महत्वपूर्ण अंगो में से एक है, आप का आँख आप का सब से खास अंग में से एक है। आप अपनी आखों के बगैर कोई काम नहीं कर पाओगे, जो सुनने में बहुत ही ugly लगता है, आप में से बहुत से लोग ऐसे होंगे जिनकी आखों की रोशनी थोड़ी सी कम हो गई होगी. कई लोगो को तो चश्मा भी लग गया होगा। लेकिन अगर आप की आँखों की रोशनी कम नहीं हुई, या आप को चश्मा नहीं लगा तो भी आप ये तो जरूर चाहते होंगे की आप की आँखों की रोशनी बढ़ जाए. तो इस लेख को पूरा पढ़ना, आप यकीन मानिए की में आप को ऐसे तरीके के बारे में बताऊँगा, जिससे आप की आखों की रोशनी तो बढेगी ही, साथ साथ आप की कंसंट्रेशन पॉवर भी बड़ेगी।

मोमबत्ती को देखना : क्या आप को पता है एक मोमबत्ती आप की आँखों के पॉवर को बड़ा सकती है?

    • जी हाँ, एक मोमबत्ती आप के आँखों की रोशनी को बढ़ सकती है मोमबत्ती की जो रोशनी होती है असल काम वो करती है। आँखों की रोशनी को वापस लेने के लिए, या आँखों की रोशनी को पहले से दुगना करने के लिए ये एक अच्छा तरीका है, जो आपकी आँखों के लिए बेस्ट काम करता है। इस तरीके को करने के लिए आप को मोमबत्ती को 1 से 1.5 फिट दूर रखना है और फिर एक जगह पर बैठ के उस मोमबत्ती को देखना है, उसे देखते रहना है जब तक आप की आँखों में पानी नहीं आ जाता. इस तरीके से आप अपनी आँखों की रोशनी को बहुत ही कम समय में बढा सकते है।
    • आप ये दिन में दो से तीन बार, एक हफ्ते तक लगा तार करेंगे तो आप महशूस करेंगे की आप की आँखों की रोशनी पहले से कई गुना बढ़ गई है. और आप को चीजें पहले से जादा साफ दिखाई दे रही है. इस तरीके से आप की आँखों की रोशनी तो तेज होती ही है,साथ साथ आप की एकाग्रता भी बढती है उस मोमबत्ती को देखते समय आप की आँखों और दिमाग दोनों की शक्ति बढती है।
    • ध्यान दें, जब आप मोमबत्ती को देखे तो आप को अपनी पलकें नहीं झपकानी हैं जब आप की आँखों से पानी आने लगे तो आप समझ जाएँ की ये तरीका काम कर रहा है।

 

हेल्थ वॉच व्हाट्सएप कम्युनिटी ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें और अपने सुझाव हमसे साझा करते रहें।

https://chat.whatsapp.com/FeAdqER3V2mJhEky57eRp7

By AMRITA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *