डॉ. दयानन्द मल्लिक -एमबीबीएस (मुजफ्फरपुर- बिहार)
आए दिन पाचन संबंधित समस्याओं की शिकायत लेकर लोग इलाज के लिए अस्पतालों के चक्कर लगाते रहते हैं.कई बार तो समस्या सामान्य होती है पर कई बार गंभीर समस्याएं भी देखने को मिलती हैं.गॉलब्लैडर शरीर का एक जरूरी अंग है. यह लिवर से पैदा होने वाले पित्त को स्टोर करता है. पित्ताशय पाचन प्रक्रिया में मदद करता है, खासतौर से वसा के पाचन में.
जब गॉलब्लैडर में समस्याएं पैदा होती हैं, जैसे कि गॉलब्लैडर स्टोन्स (पित्त की पथरी) या संक्रमण, तो इसे सर्जरी की मदद से हटाने की जरूरत पड़ सकती है. इस प्रक्रिया को कोलेसिस्टेक्टॉमी कहा जाता है. आइए जानें, गॉलब्लैडर को हटाने के बाद शरीर में क्या बदलाव आते हैं और इसके क्या प्रभाव होते हैं.
गॉलब्लैडर निकालने के बाद आम जीवन पर असर
1. पाचन पर प्रभाव
गॉलब्लैडर निकालने के बाद पित्ताशय सीधे लिवर से छोटी आंत में बहती है, बजाय इसके कि गॉलब्लैडर में संग्रहित हो. इससे वसा का पाचन थोड़ा कठिन हो सकता है और कुछ लोगों को फैटी चीजें खाने के बाद पेट में गड़बड़ी या दस्त हो सकती है.
2. लाइफस्टाइल में बदलाव
कई लोग गॉलब्लैडर निकालने के बाद सामान्य जीवन जी सकते हैं, लेकिन उन्हें अपनी खान-पान की आदतों में कुछ बदलाव करने की जरूरत हो सकती है. हाई फैट वाले फूड्स से बचना और फाइबर से भरपूर फूड्स का सेवन बढ़ाना फायदेमंद हो सकता है.
3. दर्द और असुविधा में कमी
जिन लोगों को गॉलब्लैडर में स्टोन्स या संक्रमण के कारण दर्द और असुविधा होती थी, वे सर्जरी के बाद इस दर्द से राहत पा सकते हैं.
4. डायरिया और गैस
कुछ लोगों को डायरिया, गैस या पेट फूलने की समस्या हो सकती है. ये समस्याएं अक्सर समय के साथ कम हो जाती हैं, लेकिन कुछ मामलों में लंबे समय तक बनी रह सकती हैं.
5. जरूरी पोषक तत्वों का अवशोषण
गॉलब्लैडर निकालने के बाद कुछ लोगों को वसा में घुलनशील विटामिन्स (ए, डी, ई, के) के अवशोषण में समस्या हो सकती है. हालांकि, यह बहुत सामान्य नहीं है और डाइट और सप्लिमेंट्स के जरिए मैनेज किया जा सकता है.
गॉलब्लैडर निकालना एक सामान्य प्रक्रिया है जो गॉलब्लैडर संबंधित समस्याओं से राहत दिला सकती है. हालांकि, इसके बाद लाइफस्टाइल और डाइट में कुछ बदलाव करने की जरूरत हो सकती है. सही देखभाल और सावधानियों के साथ ज्यादातर लोग गॉलब्लैडर निकालने के बाद भी हेल्दी और सामान्य जीवन जी सकते हैं.
और भी ऐसी महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए हमारे साथ जुड़ें और अपने सुझाव साझा करते रहें।
https://chat.whatsapp.com/FeAdqER3V2mJhEky57eRp7