हमारे शरीर का 70 प्रतिशत हिस्सा पानी से बना है. यह हमारे शरीर में होने वाले बायो कैमिकल रिऐक्शन, शरीर में पोषक तत्वों की सही तरीके से सप्लाई, गंदगी को बाहर निकालना, बॉडी टेंपरेचर और ब्लड सर्कुलेशन को नियंत्रित करने का काम करता है. यही नहीं, यह डाइजेशन, कब्ज, हार्टबीट, ऑर्गन और टीशू के लिए भी एक जरूरी तत्व है. अगर शरीर में इसकी कमी हो तो हम डीहाइड्रेट हो सकते हैं और कई तरह की समस्याएं हो सकती है.तमाम समस्याओं से बचने के लिए खुद का हाइड्रेट (Hydrate) रखना बहुत जरूरी है. लेकिन गर्मी (Summer) के मौसम में जब हमें अत्यधिक पसीना आता है तो हमारे शरीर में पानी की आपूर्ति ज्यादा करने की जरूरत होती है. अगर शरीर में पानी की कमी हुई तो हमें सनबर्न, सन स्ट्रोक, आदि की समस्या हो सकती है. ऐसे में हम यहां बता रहे हैं कि आप गर्मी के मौसम में खुद को किस प्रकार हाइड्रेटेड रख सकते हैं.
1.पानी वाले फलों का करें सेवन
जहां तक हो सके उन फलों का सेवन करें जिनमें भरपूर मात्रा में पानी हो. उदाहरण के तौर पर आप तरबूज, खरबूज, अंगूर आदि चीजों का सेवन कर सकते हैं. इसके अलावा आप खीरा, टमाटर, ककरी जैसी सब्जियों को भी अपने भोजन में शामिल करें.
2.इन चीजों से बचें
कुछ खाने पीने की चीजें होती हैं जो शरीर को डिहाइड्रेट करते हैं. जैसे कॉफी, शुगरी सोडा, बीयर, वाइन, एनर्जी ड्रिंक और मीठी चाय आदि में शुगर, नमक और अन्य चीजें अधिक होती हैं जो शरीर से पानी को कम कर सकते हैं.
3.खूब नहाएं
गर्मी के मौसम में अधिक पसीना आता है जिस वजह से शरीर में पानी की कमी हो जाती है. अगर आप ठंडे पानी से कई बार नहाते हैं अधिक पसीना नहीं आता और डीहाइड्रेशन की समस्या नहीं होती.
4.जरूर पिएं ड्रिंक्स
आप एक पानी की बोतल में नींबू, संतरा, जामुन, पुदीना, खीरा आदि फलों को काटकर डालें और फ्रिज में स्टोर करें. इसे आप दिनभर पीते रहें. यह स्वाद के साथ हेल्दी भी रहेगा.
5.नारियल पानी
नारियल पानी में मैंग्नीशियम, पोटेशियल, कैलशियम भरपूर मात्रा में मिलती है. यह शरीर में इलेक्ट्रोलाइट को भी बैलेस करने में मदद करता है. इसमें कैलोरी और शुगर के अलावा पोटेशियम की भरपूर मात्रा होती है जो हमें हाइड्रेट रखता है.
प्रियंवदा दीक्षित, फूड फॉर हील (क्वालीफाईड डायटीशियन, आगरा)