Benefits Of Eating Jamun Fruit Leaves And Seeds In Hindi: जामुन के फल, पत्तियां और बीज के पाउडर खाने से कई तरह की बीमारियों से बचाव किया जा सकता है।

Benefits Of Eating Jamun Fruit Leaves And Seeds In Hindi: जामुन तो शायद आप सबने खाए होंगे। क्या आप जामुन, जिसे हम इंडियन ब्लैकबेरी के नाम से भी जानते हैं। यह कई तरह के पोषक तत्वों से भरपूर है। यही नहीं, यह कई बीमारियों के रिस्क को कम करने में भी अहम भूमिका निभा सकता है। सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि न सिर्फ जामुन का फल, बल्कि इसके बीज और इसके पत्ते भी स्वास्थ्य के लिए काफी लाभकारी होते हैं। इसलिए, आप चाहें, तो इसे अपनी रेगुलर डाइट का हिस्सा बना सकते हैं। इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि जामुन के फल, बीज और पत्ते खाना किस-किस तरह की बीमारियों में फायदेमंद साबित हो सकते हैं।

जामुन फल खाने के फायदे- Benefits Of Eating Jamun Fruit In Hindi

Benefits Of Eating Jamun Fruit In Hindi

जामुन फल, जो कि काले रंग की ऊपरी लेयर से कवर रहता है। यह फल सेहत के लिए बहुत ही लाभकारी होता है। इसमें कैलोरी बहुत कम मात्रा में पाई जाती है। जबकि, यह विटामिन-सी, कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, आयरन, मैग्नीशियम, पोटेशियम और फाइटोकेमिकल्स का बहुत अच्छा स्रोत है। आप चाहें, तो जामुन का जूस घर में बनाकर इसका सेवन भी कर सकते हैं। हालांकि, विशेषज्ञ सलाह देते हैं, किसी भी फल का जूस निकालने के बजाय, उसे चबाकर खाना ज्यादा फायदेमंद होता है। खैर, जामुन फल की बात करें, तो कई एक्सपर्ट का कहना है कि यह हाई ब्लड शुगर करने में मुख्य भूमिका निभा सकता है। इसके अलावा, यह हार्ट प्रॉब्लम और कैंसर जैसी बीमारियों के रिस्क को भी कम करने में जामुन का फल काफी उपयोगी साबित हो सकता है।

जामुन के बीज के फायदे- Benefits Of Eating Jamun Seeds In Hindi

 Benefits Of Eating Jamun Seeds In Hindi

जिस तरह आप जामुन स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी है, इसी तरह जामुन के बीज भी स्वास्थ्य को बहुत फायदा पहुंचाते हैं। एनसीबीआई में प्रकाशित एक लेख के अनुसार, जामुन के बीज से बने पाउडर का सेवन करने से डायबिटीज को मैनेज करने में मदद मिलती है। इस तरह देखा जाए, तो डायबिटीज के मरीजों के लिए यह बहुत गुणकारी है। यही नहीं, कोर्डियोवास्कुलर और गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल से जुड़ी समस्याओं से राहत के लिए भी आप जामुन के बीज के पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, कितनी मात्रा में इस पाउडर का उपयोग किया जाना चाहिए और कितने दिनों करना चाहिए, इस संबंध में आपको एक्सपर्ट से सलाह लेनी चाहिए।

जामुन के पत्ते चबाने के फायदे- Benefits Of Eating Jamun Leaves In Hindi

जैसा कि आप जानते हैं कि जामुन एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन, प्रोटीन, फ्लेवेनॉएड, मैंग्नीज, पोटेशियम, फास्फोरस और कैल्शियम का बहुत अच्छा स्रोत है। जामुन के फल की तरह, इसकी पत्तियां भी स्वास्थ्य के लिए काफी लाभकारी मानी जाती हैं। जामुन की पत्तियां भी कई तरह की न्यूट्रिएंट्स से भरपूर हैं। इसकी पत्तियों में एंटीऑक्सिडेंट, एंटी-वायरस और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो ब्लड शुगर के स्तर को कम करने, कब्ज का इलाज करने और एलर्जी को खत्म करने में मदद करते हैं। यही नहीं, अगर जामुन के पत्तों का जूस बनाकर पिया जाए, तो इससे हेयर फॉल कम होता है, स्कैल्प की हेल्थ बेहतर होती है, टाइप -2 डायबटीज़ के मरीजो में ब्लड शुगर को मैनेज करने में मदत् मिलती है और वेट लॉस में भी आपको सहयोग कर सकता है।

कुल मिलाकर, आप जामुन फल, पत्ते और बीज से बने पाउडर का सेवन कर सकते हैं। अगर आपको जामुन से एलर्जी है, तो बेहतर है कि इसका सेवन न करें। इसके अलावा, इसे अपनी डाइट का हिस्सा बनाने से पहले एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।

                  ज्योति गुप्ता , न्यूट्री डाइट्स

        ( क्वालिफाइड डायटीशियन, हैदराबाद)

By JYOTI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *