कंसीव करने के कुछ दिनों बाद ही हमारा शरीर इसका संकेत देने लगता है। यदि आप असमय या अनचाही प्रेगनेंसी नहीं चाहती हैं तो इन संकेतों का समय पर पहचान करना जरूरी है।
मां बनना हर महिला के लिए एक सुखदभरा अनुभव होता है, लेकिन अगर प्रेग्नेंसी अनचाही हो तो यह खुशी भरी न्यूज दुख का कारण भी बनती है।
इसलिए कई महिलाएं अनचाही प्रेग्नेंसी से बचने के लिए कई तरह के सुरक्षित उपायों का सहारा लेती हैं। हालांकि, कभी-कभार कुछ स्थितियों में अनचाही प्रेग्नेंसी की संभावना हो सकती है, ऐसे में महिलाएं अपने शरीर में होने वाले बदलावों पर ध्यान देकर समय पर अपनी अनचाही प्रेग्नेंसी से छुटकारा पा सकती हैं। असुरक्षित यौन संबंध बनाने के कुछ दिनों बाद ही कंसीव करने के लक्षण दिखने लगते हैं, जिसे पहचान सकते हैं। आइए जानते हैं कंसीव करने के लक्षण क्या हैं?
वेजाइनल डिस्चार्ज
जब महिलाओं में वेजाइनल डिस्चार्ज होने लगता है, तो ये लक्षण उनके गर्वभती होने की ओर इशारा कर सकते हैं। महिलाएं बेबी कंसीव करती हैं, तो उस दौरान उनकी बॉडी के अंदर कई तरह के हार्मोनल चेंजेस होने लगते हैं। ऐसी स्थिति में वेजाइना की दीवार मोटी होने लगती है और उसमें पाए जाने वाले वेजाइनल सेल्स तेजी से मात्रा में बढ़ने लगते हैं, जो व्हाइट डिस्चार्ज के रूप में शरीर से बाहर निकलने लगते हैं। इसलिए अगर आपको प्रेग्नेंसी की संभवना लग रही है, तो इस तरह के संकेतों को पहचानकर अपनी प्रेग्नेंसी टेस्ट कराएं।
हल्की-हल्की ब्लीडिंग होना
यूट्रस में प्रेगनेंसी के समय फर्टिलियिज्ड एग जब बच्चेदानी की लाइनिंग से जुड़ने लगते हैं, तो उस पूरे प्रोसेस में कुछ ब्लड वेसल्स फट जाते हैं। इस वजह से महिलाओं की योनि से हल्की-हल्की ब्लीडिंग शुरू हो जाती है।
पेट दर्द या ऐंठन होना
कंसीव करने के बाद अक्सर महिलाओं के पेट में दर्द या फिर ऐंठन की परेशानी होने लगती है। यदि अधिक समय तक पेट दर्द या ऐंठन की समस्या लंबे समय तक हो रही है, तो ये आपके गर्वभती होने का संकेत हो सकते हैं।
नींद पूरी न होना
अगर आप रात भर जाग रही हैं या आपकी नींद अच्छे से पूरी नहीं हो रही है, तो यह लक्षण आपके गर्भधारण का संकेत हो सकता है।
अमृता, नेशन्स न्यूट्रिशन (क्वालीफाईड डायटीशियन / एडुकेटर अहमदाबाद)