हर साल दुनियाभर में कई लोगों की कैंसर से मौत होती है। कैंसर कई तरह के होते हैं, जिनमें से एक है सर्वाइकल कैंसर। यह दुनियाभर में महिलाओं में होने वाला दूसरा सबसे आम कैंसर है। सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में होने वाले कैंसर का एक गंभीर प्रकार है, जो सर्वाइकल से शुरू होता है और फैलते हुए लिवर, ब्लैडर, फेफड़ों और किडनी तक पहुंच जाता है।सर्वाइकल कैंसर ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (HPV) के संक्रमण से होता है। जो एक खतरनाक जानलेवा वायरस होता है।
आमतौर पर सर्वाईकल कैंसर के कोई शुरुवाती लक्षण दिखाई नहीं देते। जैसे-जैसे यह बढ़ता है इसके लक्षण नजर आने लगते हैं। यदि आपको भी ऐसे कोई लक्षण नजर आएंगे तो तुरंत सावधान हो जाएं और डॉक्टर की परामर्श लें।
सर्वाइकल कैंसर के लक्षण
- मेनोपॉज के बाद ब्लीडिंग होना
- बहुत अधिक थकान महसूस करना
- पेट के निचले हिस्से में दर्द या सूजन
- फीजिकल रिलेशन के दौरान पेल्विक दर्द या दर्द
- शारीरिक संबंध के बाद खून निकलना
- पीरियड्स में सामान्य से ज्यादा खून निकलना
- पानी जैसा और दुर्गंधयुक्त सफेद पदार्थ निकलना
- पैर में सूजन होना ।
- यूरीन पास करने में परेशानी होना।
- वजन कम हो जाना।
- भूख में कमी।
सर्वाइकल कैंसर के कारण:
- धूम्रपान
- कुपोषण
- आनुवंशिकता
- असुरक्षित यौन संबंध
- एक से ज्यादा यौन साथी
- पर्सनल हाइजीन की कमी
सर्वाकल कैंसर से बचाव
सर्वाइकल कैंसर से बचाव का सबसे कारगर तरीका इसकी वैक्सीन लगवाना है। इस कैंसर की रोकथाम के लिए संक्रमण फैलाने वाले वायरस एचपीवी के खिलाफ वैक्सीन लगवाना बेहद जरूरी है। एचपीवी वैक्सीन सर्वाइकल कैंसर समेत कई गंभीर कैंसर को रोकने में कारगर साबित होता है। इसके अलावा नियमित रूप से स्मीयर टेस्ट कराना भी बेहद जरूरी है, ताकि समय रहते इस बीमारी का पता लगाया जा सके। साथ ही आप इस आदतों को अपनाकर भी सर्वाइकल कैंसर को खतरे को कम कर सकते हैं-
- सुरक्षित यौन संबंध
- धूम्रपान से परहेज करें
- हेल्दी डाइट फॉलो करें
- पर्सनल हाइजीन का ध्यान रखें
- यौन साथियों की संख्या कम करें
- एचपीवी वायरस के खिलाफ वैक्सीन लगवाएं
आइए इस विश्व कैंसर दिवस पर हम सब अपने देश और विश्व को कैंसर मुक्त बनाने के लिए सजगता और सतर्कता का संकल्प लें।
अमृता ,नेशन्स न्यूट्रिशन (क्वालीफाईड डायटीशियन एडुकेटर अहमदाबाद)