Benefits of Ajwain Leaves Face Pack in Hindi: अजवाइन की पत्तियों के पोषक तत्व स्किन को सही पोषण देकर झुर्रियां ठीक करते हैं।

Benefits of Ajwain Leaves Face Pack in Hindi: अजवाइन की पत्तियों का इस्तेमाल सदियों से भारतीय घरों में किया जा रहा है। अजवाइन के पत्तों में खास तरह के पोषक तत्व होते हैं जो पाचन क्रिया को मजबूत बनाने में मदद करते हैं। इसमें मौजूद तत्व पेट में गैस्ट्रिक एसिड और डाइजेस्टिव एंजाइम्स को बढ़ाने में मदद करते हैं। इससे गैस, कब्ज और एसिडिटी जैसी समस्याओं से राहत मिलती है। अजवाइन की पत्तियों में विटामिन-ए, विटामिन-सी, फाइबर, प्रोटीन और फैट भी पाया जाता है। साथ ही, इनमें एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल, एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी मौजूद होते हैं, जो इम्यूनिटी को स्ट्रांग बनाकर बीमारियों से बचाव करते हैं। हालांकि जब बात अजवाइन के पत्तों का इस्तेमाल करने की आती है, तो ज्यादातर लोग इसका जूस या सब्जी बनाकर ही करते हैं। आज भी ज्यादातर लोग अजवाइन के पत्तों का इस्तेमाल चेहरे पर करना नहीं जानते हैं। अजवाइन की पत्तियों का इस्तेमाल अगर चेहरे पर किया जाए तो यह दाग-धब्बों से छुटकारा दिलाने में मदद करते हैं। आज इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं चेहरे पर अजवाइन की पत्तियां लगाने का तरीका और इसके फायदे।

चेहरे पर लगाएं अजवाइन की पत्तियों का फेस पैक – Ajwain Leaves Face Pack in Hindi

आप स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए अजवाइन की पत्तियों का फेस पैक ट्राई कर सकती हैं। इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको कुछ बेसिक चीजों की जरूरत पड़ेगी।

सामग्री की लिस्ट

अजवाइन की फ्रेश पत्तियां 10 से 12 पीस

दही एक छोटी कटोरी

हल्दी एक चुटकी

गुलाबजल जरूरत के अनुसार

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले एक बड़े बाउल में अजवाइन की फ्रेश पत्तियों को अच्छे से धोकर पीस लें।
  • अजवाइन की पत्तियों का पेस्ट बनाने के बाद इसमें थोड़ी सी हल्दी और दही मिलाएं।
  • अगर आपको अजवाइन की पत्तियों का मिश्रण ज्यादा गाढ़ा लगता है तो इसमें गुलाब जल डालें।
  • अब चेहरे को क्लींजर से क्लीन करके अजवाइन की पत्तियों का फेस पैक लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • जब फेस पैक चेहरे और गले के हिस्से पर सूख जाए तो इसे स्क्रब की तरह क्लीन करें।
  • स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए आप सप्ताह में 2 बार इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Benefits-of-applying-celery-leaves-on-face-ins

चेहरे पर अजवाइन की पत्तियां लगाने के फायदे- Benefits of Ajwain Leaves Face Pack in Hindi

एक्ने को करता है दूर

अजवाइन की पत्तियों में शक्तिशाली एंटीसेप्टिक और गामा-टेरपिन पाया जाता है। यह दोनों ही पोषक तत्व एक्ने और एक्ने की वजह से होने वाले लाल निशान को कम करने में मदद करते हैं। इतना ही नहीं अजवाइन की पत्तियों में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण स्किन में होने वाले इंफेक्शन को रोकते हैं और एक्ने की प्रॉब्लम को कम करते हैं।

रंगत को सुधारने में मददगार

अजवाइन की पत्तियों में खास तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो स्किन की गंदगी को गहराई से साफ करते हैं। जब स्किन गहराई से साफ होती है तो रंगत में सुधार लाने में मदद मिलती है। अजवाइन की पत्तियों में एंटीसेप्टिक और एंटी – बैक्टीरियल गुण भी होते हैं, जो त्वचा की सूजन को कम करने में मदद करते हैं।

ब्रेक

अजवाइन का सेवन करने और अजवाइन की पत्तियों का फेस पैक लगाने से शरीर का ब्लड सर्कुलेशन सुधारने में मदद मिलती है। इसकी वजह से बढ़ती उम्र के साथ होने वाली झुर्रियों और झाइयों से छुटकारा मिलता है।

(नोटः अजवाइन की पत्तियों का फेस पैक इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर लें। पैच टेस्ट के दौरान अगर आपको जलन, खुजली या कोई अन्य परेशानी होती है तो इसका इस्तेमाल बिल्कुल न करें। जिन लोगों को अजवाइन से एलर्जी है वो अजवाइन की पत्तियों का फेस पैक न लगाएं।)

               ज्योति गुप्ता , न्यूट्री डाइट्स

         (क्वालिफाइड  डायटीशियन , हैदराबाद )

By JYOTI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *