दामिनी- ब्युटीशियन/मेकअप एक्सपर्ट, भीएलसीसी-(दिल्ली)
आजकल कम उम्र में बालों का सफेद होना और टूटकर झरना बेहद आम बात है। कई बार अनसुटेबल हेयर प्रोडक्ट और केमिकल युक्त तेल और शैम्पू भी इन समस्याओं का मूल कारण होते हैं। लेकिन इसके अलावा भी कई ऐसी स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियां हैं, जिनके कारण बाल झड़ने की समस्या होने लगती हैं।
हेयरफाॅल रोकने के लिए बेहद खास है प्याज का तेल
बालों के झड़ने की समस्या से निपटने के लिए वैसे तो कई प्रकार की दवाएं व अन्य प्रोडक्ट्स मौजूद हैं। लेकिन सिर्फ ये महंगी दवाएं व प्रोडक्ट्स नहीं बल्कि प्याज के तेल का इस्तेमाल करना भी बालों को झड़ने से रोकने में काफी प्रभावी रूप से काम करता है।और कुछ ही दिनों में बाल टूटना लगभग पूरी तरह से बंद हो जाते हैं।
घर पर बनाएं प्याज का तेल
विधी -1
घर पर प्याज का तेल बनाने के लिए सबसे पहले प्याज को किसी मिक्सी में बारीक पीस लें और फिर नारियल तेल में डालकर तेल को 15-20 मिनट के लिए अच्छी तरह से उबाल लें. बाद में तेल को ठंडा करके छान लें और ठंडा होने के बाद इस्तेमाल करें.
विधी -2
प्याज का तेल बनाने का एक तरीका यह भी है कि आप अपने घर में खाना बनाने के लिए जब कटा हुआ प्याज भूनें तो इसके लिए ज्यादा तेल का इस्तेमाल करें. बाद में अतिरिक्त तेल को छानकर, ठंडा करके इस्तेमाल कर सकते हैं.
तेल की खासियत:
प्याज में सल्फर, विटामिन-सी, फॉलेट और कई अन्य पोषक तत्व पाए जाते हैं. प्याज का तेल इस्तेमाल करने के आपके बालों को अच्छा पोषण मिलता है. लेकिन अगर आपकी सिर की त्वचा यानी स्कैल्प ऑयली है तो इसका इस्तेमाल न करें.
हफ्ते में सिर्फ एक बार करें मालिश
अगर आप भी हेयर फाल रोकने के लिए रोज-रोज महंगे तेल लगाकतर थक चुके हैं, तो हम आपको प्याज का तेल लगाने की सलाह देते हैं। प्याज के तेल में ऐसे शक्तिशाली तत्व होते हैं और इसलिए हफ्ते में सिर्फ एक बार ही इसका इस्तेमाल करना काफी रहता है और देखते ही देखते बाल टूटना नेचुरल तरीके से बंद होने लगते हैं।
डॉक्टर की सलाह जरूर लें
हालांकि, कई बार बाल झड़ना किसी अंदरूनी बीमारी का कारण हो सकता है और इसलि इस स्थिति का इलाज करने के लिए डॉक्टर से सलाह भी जरूरी है। अगर आप किसी घरेलू उपायका इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन आराम हीं मिल रहा है, तो डॉक्टर से इस बारे में संपर्क कर लेना चाहिए।
बालों के लिए प्याज के फायदे
प्याज बालों को जड़ों से मजबूती देने का काम करता है. प्याज बालों को गिरने से बचाता है और यह बालों की ग्रोथ को भी बूस्ट देने का काम करता है. प्याज को सीधे बालों पर लगाने में आपको बदबू आने की समस्या हो सकती है, तो चलिए आगे की स्लाइड में जानते हैं प्याज का तेल बनाने की विधि और इसके फायदे.
बाल सफेद नहीं होते
प्याज का तेल गुणों की खान है. इसमें जो तत्व पाए जाते हैं वह मुक्त कणों यानी फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाते हैं. प्याज के तेल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण बालों को जल्द सफेद होने से बचा सकते हैं.
बालों को देता है चमक
प्याज का तेल बालों की चमक बढ़ाता है और उन पर कंडीशनिंग जैसा प्रभाव छोड़ता है. बालों पर प्याज के तेल का इस्तेमाल शैंपू करने से पहले करें.
डैंड्रफ से छुटकारा
अगर आप डैंड्रफ यानी रूसी से परेशान हैं तो प्याज का तेल आपके हर प्रश्न का उत्तर है. प्याज का तेल आपकी स्कैल्प को साफ करके आपको डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा दिला सकता है.
बालों की ग्रोथ बढ़ाए
दिन दूनी, रात चौगुनी ग्रोथ के बारे में आपने सुना होगा. प्याज का तेल लगाने से आपके बालों की ग्रोथ भी ऐसी ही होगी.
घने, मुलायम काले बाल
बालों के लिए प्याज के तेल के फायदे जानकर आप हैरान हैं तो एक ये फायदा भी जान लीजिए कि अगर आपके बाल पतले हैं तो इस तेल के इस्तेमाल से बाल मोटे और घने हो सकते हैं.