दामिनी, ब्यूटीशियन एवन मेकअप एक्सपर्ट- भीएलसीसी,दिल्ली
आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम अपनी स्किन का भी ठीक से ख्याल नहीं रख पाते हैं, जिसके चलते एक्ने और पिंपल्स की समस्या हो जाती है. इसलिए जितना ख्याल हमें अपनी फिजिकल हेल्थ का रखना चाहिए, उतना ही ध्यान हमें अपनी स्किन का भी रखना चाहिए.
इसके साथ ही चेहरा डल और नीरस लगने लगता है. कुछ लोग कई सारे ब्यूटी ट्रीटमेंट्स लेते हैं, उससे भी उनको मनचाहा रिजल्ट नहीं मिल पाता.लेकिन आप अपने चेहरे का रूखापन दूर करने के लिए घर पर ऑक्सीजन फेशियल कर सकती हैं. पिछले कुछ दिनों से फेशियल काफी ट्रेंड में है. ऑक्सीजन फेशियल करने से चेहरे की डेड सेल्स दूर होते हैं. इसमें पाए जाने वाले एंटी एजिंग और क्लींजर स्किन में निखार लाने का काम करते हैं. तो चलिए आज घर पर करते हैं ऑक्सीजन फेशियल.
चेहरे की क्लींजिंग है सबसे जरूरी
घर पर ऑक्सीजन फेशियल करने से पहले चेहरे की क्लींजिंग करना जरूरी है. इसके लिए आप कच्चे दूध से चेहरे को साफ कर सकती हैं. इसे करते समय आप चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें. इससे चेहरे पर मौजूद सारी गंदगी निकल जाएगी.
स्टीम लेना न भूलें
जब आपका चेहरा अच्छे से साफ हो जाए तो उसके बाद चेहरे पर स्टीम लें. इसके लिए आप बर्तन में पानी उबालकर चेहरे को भाप ले सकती हैं. स्टीम लेने से चेहरे के पोर्स खुल जाएंगे और त्वचा भी हाइड्रेट रहेगी.
फेश मसाज भी है जरूरी
इन दोनो प्रोसेस को करने के बाद मसाज करें. आप चेहरे पर कोई मसाज क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं. आप आंखों के आसपास सर्कुलर मोशन में मसाज करें. ध्यान रहे कि 10 मिनट तक मसाज करें.
फेशपैक का है खास महत्व
इसके बाद आप चेहरे पर फेस पैक लगाएं. फेस पैक बनाने के लिए आप पांच चम्मच बादाम पाउडर, डेढ़ चम्मच बेंटोनाइट पाउडर, एक चम्मच दलिया, हाइड्रोजन पेरोक्साइड और गुलाब जल मिलाएं. इन सब चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करें. इस फेसपैक को अपने चेहरे पर 14 मिनट तक लगाकर रखें. इसके बाद आप गुनगुने पानी से चेहरा धो लें. इससे चेहरे को निखार तो मिलता ही है लेकिन साथ में ही ड्राईनेस भी दूर होगी