अमृता, नेशन्स न्यूट्रिशन (क्वालीफाईड डायटीशियन, अहमदाबाद)
PCOS और लो फर्टिलिटी बन रही माँ बनने में अर्चन तो अपनाएं कुछ खास टिप्स : आजकल की लाइफस्टाइल की वजह से महिलाओं में PCOS होना बहुत ही सामान्य सी बात हो गई है। मैंने कई पीसीओएस और पीसीओडी के केसेज देखे हैं। लेकिन इसके होने की कोई भी एक वजह नहीं है, लगातार अस्वस्थ तरीकों से जीना, व्यायाम नहीं करना, लापरवाह खाने की आदत जैसे कई सारे कारण हैं।
इनसे बचाव के लिए डॉक्टर की सलाह और दवाई के साथ- साथ ज़रूरी है कि आप खानपान और जीवनशैली पर भी विशेष ध्यान देना शुरू कर दें। प्रकृति में इतने सारे औषधीय गुणों के भोज्य पदार्थ हैं जिनमें अक्सर कईं सारे बीमारियों का इलाज छुपा होता है, इसलिए पहले के समय में ऐसी बीमारियां नहीं होती थी क्यूंकि लोग अपने शरीर को प्रकृति से ज़्यादा जोड़े रखतें थे, इन खाने और स्वस्थ्य प्रक्रियों के द्वारा।
हम भी चाहें तो अपने बीमारियों से जैसे कि PCOS को सही खाने और अच्छे रहन सहन से ठीक कर सकतें हैं। लोगों में यह मिथ है कि PCOS के पेशेंट प्रेग्नेंट नहीं हो पातें लेकिन ऐसा नहीं है। सही इलाज से और लाइफस्टाइल में बदलाव से प्रेगनेंसी बिलकुल मुमकिन होता है। अगर आपको अपने फर्टिलिटी को खुदसे भी बढ़ाने में योगदान देना है तो आप अपना सकते हैं कुछ ऐसे हेल्दी ईटिंग टिप्स जिनसे आपकी ये सारी परेशानी दूर हो जाएगी।
फर्टिलिटी फ्रेंडली ईटिंग टिप्स अगर आपको PCOS है
1. डिनर लाइट करें
अपने डिनर को हल्का रखें और नाश्ता भरपूर पोषक तत्वों से भरपेट करें। यह एक बहुत ही हेल्दी ईटिंग हैबिट होता है। दिन का नाश्ता ज़्यादा करने से आपको दिन भर के काम करने की एनर्जी रहेगी।
2. डाइट में प्रोटीन बढ़ाएं
अपने खाने में जंक का कटऑफ करें और ज़्यादा से ज़्यादा विटामिन्स और प्रोटीन्स को बढ़ाएं। फल, दाल जैसे चीज़ों का सेवन ज़्यादा करें। आपके फर्टिलिटी को बढ़ने में हेल्थी नुट्रिएंट्स की आवश्यकता होगी। हरी सब्ज़ियों का भी सेवन बढ़ाएं। अलग-अलग तरीकें के साग भी खाएं।
3. हेल्दी फैट्स खाएं
अगर आप बहुत ही मीठा या शुगर और कार्ब का सेवन कर रहें हैं तो उसे हेल्थी फैट्स जैसे की ओलिव आयल, अवाकाडो, नट्स या प्रोटीन के साथ खाएं ताकि आपका शुगर स्पाइक कण्ट्रोल हो पाए।
4.काम्प्लेक्स कार्ब्स का सेवन करें
कार्बोहाइड्रेट्स का सेवन करते वक़्त उसे कॉम्प्लेक्स कार्ब्स बना कर खाएं जैसे की होल ग्रेन एंड बीन्स जैसे पदार्थ।