पीपल के पेड़ को हमारे सनातन धर्म में पूजनीय माना जाता है।लेकिन, क्या आपको पता है कि यह कई बीमारियों का काल है और इसके गुण हमारे शरीर को कई तरह से फायदा पहुंचा सकते हैं। पीपल के पत्तों को पानी में उबालकर पीने से कई बीमारियां दूर कर सकती हैं। 14 दिनों तक पीपल के पत्तों को पानी में उबालकर सुबह खाली पेट पीते हैं तो इसके अद्भुत परिणाम मिल सकते हैं।
## पीपल के पत्तों में एंटी-डायबिटिक गुण होते हैं। 14 दिनों तक पीपल के पत्तों को पानी में उबालकर पीने से ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल होता है।
## अगर आप पीपल के पत्तों के पानी को रोजाना खाली पेट पिएंगी, तो इससे शरीर में जमा टॉक्सिन्स बाहर निकलेंगे, दाने और पिंपल्स जैसी दिक्कतें कम होंगी। पीपल के पत्तों में डिटॉक्सिफाइंग गुण होते हैं।
## पीपल के पत्तों में फाइबर, कैल्शियम, आयरन, कॉपर और प्रोटीन होता है। ये पत्ते एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भी भरपूर होते हैं और शरीर में होने वाले दर्द को भी कम कर सकते हैं। ऐसे में अगर आप इन पत्तों को उबाल कर इसका पानी पिएंगे, तो इससे शरीर को जरूरी न्यूट्रिएंट्स मिलते हैं और बॉडी पेन भी कम होता है।
## पीपल के पत्तों का पानी खाली पेट पीने से कोलेस्ट्रॉल लेवल भी कम होता है और दिल की बीमारियों का खतरा कम होता है।
## अगर आप 14 दिनों तक रोजाना खाली पेट पीपल की पत्तियों का पानी पिएंगी, तो इससे किडनी डिटॉक्स होगी। एक्सपर्ट का कहना है कि किडनी से जुड़ी दिक्कतों में यह पानी रामबाण है।
## 2 हफ्तों तक रोजाना पीपल के पत्तों का पानी पीने से सांस संबंधी दिक्कतें भी दूर होती हैं।
## आपको 1 गिलास से थोड़ा ज्यादा पानी लेना है। इसमें 2-3 पीपल के पत्ते डालकर तब तक उबालें, जब तक कि पानी आधा न रह जाए। इससे रोजाना खाली पेट पिएं।
अमृता कुमारी – नेशन्स न्यूट्रिशन क्वालीफाईड डायटीशियन डायबिटीज एजुकेटर, अहमदाबाद