कई बार हमारे चेहरे पर कुछ खास तिल या मस्से हमारी खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं, लेकिन ज्यादातर यह हमारे चेहरे के रंगत बिगाड़ देते हैं। यह मस्से इतनी जिद्दी होते हैं कि आसानी से जल्दी गिरते नहीं।
ये मस्से किसी भी व्यक्ति की पर्सनेलिटी को खराब कर देते हैं, जिससे कई बार उनमें हीनभावना भी आ जाती है. हालांकि इन मस्सों से किसी तरह का दर्द नहीं होता लेकिन ये देखने में बहुत खराब लगते हैं. इन्हें हटाने के लिए कई लोग महंगे ट्रीटमेंट का सहारा लेते हैं. लेकिन बहुत कम लोगों को पता होगा कि घरेलू नुस्खों के जरिए भी इन मस्सों से मुक्ति पाई जा सकती है. आइए जानते हैं कि वे असरदार नुस्खे कौन से हैं.
मस्से हटाने के आसान और घरेलू उपाय
मस्से पर लगाएं बेकिंग सोडा
अगर आपकी गर्दन या शरीर के अन्य हिस्सों पर मस्सा निकला हुआ है तो आप एक चम्मच बेकिंग सोडा लेकर उसमें थोड़ा सा पानी मिला लें. इसके बाद उसे घोलकर पेस्ट तैयार कर लें. फिर उस पेस्ट को मस्से पर लगाकर आधे घंटे के लिए यूं ही छोड़ दें. इसके बाद उसे साफ पानी से धो लें. कई दिनों तक यह उपाय करने से मस्सा धीरे-धीरे गायब होना शुरू हो जाता है.
मस्से पर आजमाएं लहसुन का ये पेस्ट
गर्दन और चेहरे से मस्सों को हटाने के लिए आप लहसुन के पेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप 1-2 लहसुन की कली लेकर उसका पेस्ट बना लें. फिर उस पेस्ट को मस्से पर लगाकर किसी पट्टी या कपड़े से कवर कर लें. करीब 2 हफ्ते तक यह नुस्खा आजमाने से आपका मस्सा अपने आप खत्म होता जाएगा.
मस्से पर कारगर सेब का सिरका
अपने चेहरे और गर्दन से मस्सा हटाने के लिए सेब के सिरके का इस्तेमाल भी काफी कारगर माना जाता है. इसे इस्तेमाल करने के लिए आप 2 चम्मच सेब का सिरका लेकर उसमें एक चम्मच पानी मिला लें. फिर रूई लेकर उस सिरके को मस्से पर लगाएं और कपड़े से कवर कर लें. करीब 10 मिनट बाद कपड़ा हटाकर उसे साफ पानी से धो लें. अगर जलन महसूस हो तो जल्दी भी धो सकते हैं. इससे आपको मस्सों से राहत मिल जाएगी.
अमृता कुमारी – नेशन्स न्यूट्रिशन क्वालीफाईड डायटीशियन, डायबिटीज एडुकेटर अहमदाबाद