कंसीव करने लिए सही उम्र क्या है?
आजकल करियर बनाने में महिलाएं और पुरुष इतने व्यस्त हैं की शादियां देर से करना एक फैशन बन गया है. शादी के बाद भी कई सालों तक वह बच्चे नहीं चाहते ताकि उनके करियर में कोई रुकावट न आए. खैर बच्चे पैदा करने के लिए एक सही उम्र में माँ बनना बेहद जरूरी है. यह आज के हर युवा को समझना चाहिए क्योंकि उम्र से पहले या उम्र के बाद यानी ज्यादा देर से माँ बनने पर माँ और बच्चे दोनों के ही स्वास्थ्य पर इसका बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है. तो चलिए आज जानते हैं कि रिपोर्ट्स और रिसर्च के हिसाब से मां बनने की सही उम्र क्या होनी चाहिए.
कई वैज्ञानिक अध्ययन यह दिखाते हैं कि एक महिला के लिए गर्भवती होने का सबसे अच्छा समय तब होता है जब वह शारीरिक, मानसिक और आर्थिक रूप से मातृत्व के लिए तैयार होती है. 2002 में किए गए एक अध्ययन के अनुसार, पहले बच्चे को जन्म देने की आदर्श आयु 30.5 वर्ष मानी गई थी.
इसके अलावा, अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के आंकड़ों के मुताबिक, पहले बच्चे की जन्म की औसत आयु लगभग 27 साल है. वहीं, 2016 के एक अध्ययन से यह पता चला कि 30 के दशक में महिलाओं में जन्म दर बढ़ी है, जबकि 20 के दशक में यह घट रही है.
28 से पहले गर्भवती होना कितना सही?
वैज्ञानिक अध्ययन यह दिखाते हैं कि 20 के दशक के अंत और 30 के दशक के शुरुआती वर्षों में गर्भवती होना शारीरिक रूप से अधिक लाभकारी हो सकता है. अमेरिकन कॉलेज ऑफ ऑब्सटेट्रिशियन्स एंड गायनेकोलॉजिस्ट्स द्वारा किए गए 2008 के अध्ययन के अनुसार, इस उम्र में गर्भवती होने से गर्भावस्था के जटिलताओं का जोखिम कम होता है. डॉ. नंदिता पालशेतकर ने बताया कि आजकल महिलाएं 30 साल से पहले विवाह नहीं करतीं, इसलिए 30 से 35 साल की उम्र के बीच पहला बच्चा पैदा करना एक अच्छी और प्रैक्टिकल सीमा हो सकती है.
40 साल या उसके बाद बच्चे की संभावनाएं कितनी?
कुछ अध्ययन यह भी दर्शाते हैं कि देर से मां बनना कुछ मामलों में फायदेमंद हो सकता है. 2012 में एक अध्ययन ने यह पाया कि 40 साल या उससे ऊपर की उम्र में आखिरी बच्चे को जन्म देने वाली महिलाओं में गर्भाशय के कैंसर का खतरा कम होता है.
हेल्थ वॉच पोर्टल