इन नैचुरल तरीकों से करिए सफेद बालों को काला, नहीं पड़ेगी हेयर डाई की जरूरत-
हम यहां पर आपको एक ऐसी नैचुरल रेमिडी बताने जा रहे हैं, जो आपके सफेद बाल काला करेगा साथ ही नए व्हाइट हेयर उगने से भी रोक सकता है..

सफेद बाल को काला कैसे करे- केमिकल हेयर डाई आपके सफेद बालों को कुछ समय के लिए छिपा तो देता है लेकिन इससे आपके बाकी के काले बालों की गुणवत्ता पर बुरा असर पड़ सकता है. ऐसे में आपके लिए घरेलू नुस्खे अपनाने चाहिए. यह सुरक्षित तरीका है सफेद बालों को काला करने का. ऐसे में हम यहां पर आपको एक ऐसी नैचुरल रेमिडी बताने जा रहे हैं, जो आपके सफेद बाल काला करेगा साथ ही, नए व्हाइट हेयर उगने से भी रोक सकता है.

सफेद बाल काला करने का घरेलू नुस्खा- Homemade recipe to turn white hair black
नारियल तेल से करें चंपी:

सफेद बाल को काला करने के लिए आप नियमित रूप से नारियल तेल का उपयोग करें. इससे आपके बाल काले, घने और लंबे होंगे. इस तेल से आप सप्ताह में 2 बार हेयर ऑयलिंग कर सकती हैं.

आंवला पाउडर रस से करें हेयर वॉश:

आंवला का पाउडर या ताजे आंवला के रस में मेहंदी मिक्स करके बालों में 30 मिनट के लिए लगाकर रखें, फिर हेयर वॉश कर लीजिए. इससे आपको 1 महीने के अंदर बालों में अंतर नजर आने लगेगा.

काली चाय का पानी करेगा बाल काले:

एक कप काली चाय के पानी में 1 से 2 चम्मच नमक डालकर उबाल लीजिए. जब यह ठंडा हो जाए, तो इसे बालों में लगाकर 30 मिनट तक छोड़ दीजिए, फिर हेयरवॉश कर लीजिए.

नारियल तेल और करी पत्ता :

नारियल तेल में करी पत्ते को उबालें और फिर इस तेल को बालों में लगाएं. इसे रातभर छोड़ दीजिए फिर सुबह हेयर वॉश कर लीजिए. भृंगराज का तेल या पाउडर बालों में 30 मिनट से एक घंटे तक लगाकर छोड़ दीजिए, फिर हेयरवॉश करिए. यह भी आपके सफेद बालों पर रामबाण काम करेगा.

आलू का रस दिखाएगा कमाल:

आप आलू के छिलके से भी अपने सफेद बालों को काला कर सकते हैं. बस इसके लिए आप आलू उबालें और फिर इसका रस बालों में 20-30 मिनट लगाकर रखें. इसके बाद हेयरवॉश कर लीजिए. यह भी आपके सफेद बालों पर जादू की तरह काम करेगा.

By JYOTI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *