लिवर खराब होने के लिए आमतौर पर शराब को ही जिम्मेदार माना जाता है. लेकिन जो लोग शराब नहीं पीते उनके लिवर डैमेज की वजह क्या हो सकती है? आपको बता दें कि कुछ फूड्स ऐसे हैं, जो शराब नहीं पीने वाले लोगों के लिवर को सड़ाने का काम करता है. आईए जानते हैं उन हार्मफुल फूड्स के बारे में।

शुगर मिला ड्रिंक्स

सोडा, एनर्जी ड्रिंक्स, जूस फैटी लिवर का एक प्रमुख कारण बन सकते हैं.

इनमें बहुत ज्यादा मात्रा में शुगर और फ्रुक्टोज होता है, जो लिवर में फैट को जमाने का काम करता है. यदि आप रोज इसका सेवन कर रहे हैं, तो आप फैटी लिवर के मरीज बन सकते हैं.

फ्रेंच फ्राइज और जंक फूड

तली हुई चीजें जैसे फ्रेंच फ्राइज, बर्गर, और चिप्स में फैट लबालब भरा होता है. इनमें हाई लेवल ट्रांस फैट्स होता है, जो लिवर में जमा होकर इसे सड़ाने लगता है.

सफेद ब्रेड और पास्ता

सफेद ब्रेड, पास्ता, और अन्य रिफाइंड कार्बोहाइड्रेट्स भी फैटी लिवर के जोखिम को बढ़ाते हैं. इन फूड्स आइटम्स में बहुत ज्यादा शुगर और फाइबर ना के बराबर होता है. इसके ज्यादा सेवन से लिवर फैट तेजी से बढ़ने लगता है.

डेयरी प्रोडक्ट

हाई फैट वाले दूध, पनीर, और मक्खन जैसे डेयरी प्रोडक्ट भी फैटी लिवर का कारण बनते हैं. इनमें हाई सैचुरेटेड फैट्स होते हैं, जो लिवर को फैटी बनाते हैं.

प्रोसेस्ड मीट्स

सॉसेज, बेकन, और हॉट डॉग जैसे प्रोसेस्ड मीट्स में बहुत ज्यादा मात्रा में फैट और नमक होता है. ये आइटम ये लिवर पर एक्स्ट्रा प्रेशर डालते हैं जिससे फैटी लिवर का खतरा बढ़ जाता है.

अमृता कुमारी – नेशन्स न्यूट्रिशन                    (क्वालीफाईड डायटीशियन/ एडुकेटर,अहमदाबाद) 

By AMRITA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *