हाथ-पैरों में झनझनाहट होना काफी सामान्य है। कई लोगों को हाथ-पैरों में झनझनाहट महसूस होती है, इसके पीछे की मुख्य वजह एक ही स्थिति में बैठने या फिर रहने की वजह से ब्लड सर्कुलेशन बंद हो जाना होता है। इसके अलावा कुछ बीमारियां भी हाथ-पैरों में झनझनाहट की वजह हो सकती है। लेकिन क्या आप जीभ में झनझनाहट के पीछे की वजह जानते हैं? अगर नहीं, तो आज इस लेख में हम आपको जीभ में झनझनाहट के पीछे की वजह बताएंगे।

जीभ में झनझनाहट क्यों महसूस होता है

कुछ लोगों को मौखिक सर्जरी, जैसे अक्ल दाढ़ निकलवाने या रूट कैनाल प्रक्रिया के बाद जीभ में झुनझुनी जैसा महसूस होता है। इसका कारण सर्जरी के दौरान किसी तरह का नर्व डैमेज होना हो सकता है। ओरल सर्जरी के बाद जीभ में झुनझुनी महसूस होने का संभावित कारण नसों का डैमेज होना हो सकता है। हालांकि, इस तरह की परेशानी ओरल सर्जरी कराने वाले 0.35 से 8.4 प्रतिशत लोगों में ही देखी गई है।

कुछ लोगों को मुंह में किसी तरह की एलर्जी की वजह से भी जीभ में झुनझुनी जैसा महसूस हो सकता है। कुछ परागों से एलर्जी के कारण जीभ में झुनझुनी या खुजली होना काफी आम है। हालांकि, यह ओरल एलर्जी सिंड्रोम भी होता है। इस सिंड्रोम से जूझ रहे लोगों को सेब, आड़ू, चेरी और गाजर जैसी कच्ची चीजों को खाने के बाद झुनझुनी और खुजली जैसा महसूस होता है।

जीभ पर किसी तरह का घाव या नासूर बनने की स्थिति में भी जीभ पर झुनझुनी जैसा महसूस हो सकता है। इस स्थिति में जीभ पर छोटे और सफेद रंग का दाग नजर आता है। यह संक्रामक नहीं होता है, लेकिन कई बार परेशानी बढ़ा सकता है। इस स्थिति में होंठ, गाल, कोमल तालू और जीभ सहित कई टिश्यूज प्रभावित हो सकते हैं।

कभी-कभी जीभ पर झुनझुनी जैसा महसूस होनास्ट्रोक या ट्रांजिएंट इस्केमिक अटैक (टीआईए) का संकेत हो सकता है। टीआईए को मिनिस्ट्रोक्स के रूप में भी जाना जाता है। यदि आपको जीभ में झुनझुनी के अलावा स्ट्रोक के अन्य लक्षण दिख रहे हैं, तो ऐसी स्थिति में एक बार अपने हेल्थ एक्सपर्ट की सलाह लें।

 अमृता कुमारी – नेशन्स न्यूट्रिशन                     (क्वालीफाईड डायटीशियन/ एडुकेटर अहमदाबाद) 

By AMRITA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *