xr:d:DAGCL6Mts4I:2,j:1000223731628009507,t:24041207

जब गर्मियों का मौसम आता है तो स्किन को भी हीट से राहत की जरूरत होती है। ऐसे में आप गुलाब और दही की मदद से कुछ बेहतरीन कूलिंग फेस पैक बनाकर उसे अप्लाई कर सकती हैं।

गर्मी के मौसम में आपकी स्किन अतिरिक्त केयर मांगती है। ऐसे में हम सभी कई प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, गर्मी में स्किन की देखभाल करने का एक सबसे अच्छा तरीका होता है कि आप नेचुरल व कूलिंग इंग्रीडिएंट का इस्तेमाल करें। ऐसे में गुलाब और दही की मदद से फेस पैक बनाना यकीनन अच्छा आइडिया है। गुलाब और दही दोनों में ही कूलिंग गुण पाए जाते हैं, जो धूप के कारण होने वाली रेडनेस और जलन को शांत कर सकते हैं। इससे सनबर्न से भी राहत मिल सकती है।

साथ ही साथ, ये पोर्स को टाइटन करता है और अतिरिक्त तेल उत्पादन को कम करता है। गुलाब और दही का कॉम्बिनेशन ऐसा है जो आपकी किसी भी स्किन टाइप के लिए काफी अच्छा रहता है। इतना ही नहीं, आप अपनी स्किन टाइप को ध्यान में रखते हुए गुलाब और दही के साथ अन्य इंग्रीडिएंट्स को मिक्स करके कई अलग-अलग फेस पैक बना सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको गुलाब और दही की मदद से बनने वाले कुछ फेस पैक के बारे में बता रहे हैं-

गुलाब की पंखुड़ियों और दही फेस पैक

 

 

 

 

 

 

यह एक ऐसा फेस पैक है, जो हर स्किन टाइप को कूलिंग इफेक्ट देता है। साथ ही, इससे आपकी स्किन ग्लोइंग भी बनती है।

आवश्यक सामग्री-

  • मुट्ठी भर ताजी गुलाब की पंखुड़ियां
  • दो बड़े चम्मच दही

इस्तेमाल का तरीका-

  • सबसे पहले मुट्ठी भर ताजी गुलाब की पंखुड़ियां लें और उसे पीसकर पेस्ट बना लें।
  • अब इस पेस्ट को 2 बड़े चम्मच दही के साथ मिक्स कर लें।
  • अब अपने फेस को क्लीन करें और इस मिश्रण को अपने चेहरे व गर्दन पर लगाएं।
  • इसे कम से कम 15-20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
  • अब गुनगुने पानी से अपना चेहरा धो लें।

                            ज्योति गुप्ता, न्यूट्री डाइट्स

                  (क्वालिफाइड डायटीशियन, हैदराबाद)

By JYOTI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *