अपने पिछले प्रकाशित  आलेख में मैंने आपको औरा या आभामंडल के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां दी थी  उसी क्रम में आगे बढ़ते हुए आज हम जानेंगे कुछ और महत्वपूर्ण बाते  जैसे की हमारे औरा के किस रंग का क्या मतलब होता है और अपने औरा को कैसे साफ और शक्तिशाली बनाया जा सकता है ।

औरा के रंगों का मतलब

1.बैंगनी रंग अध्यात्मिक उच्चता दर्शाता है। आसमनी नीले रंग का प्रभामण्डल छठी इंद्री जागृत होने का संकेत देता है

2.नीले रंग का प्रभामण्डल संतुलन और शांति का प्रतीक है

3.हरे रंग का ऑरा रोगनिवारक शक्ति एवं प्रेम दर्शाता है।

4.पीले रंग का प्रभामण्डल आनन्द एवं स्वातंत्रय निर्मोही वृती को परिलक्षित करता है।

5.नारंगी रंग शक्ति तथा लोगों को नियंत्रित करने की इच्छा का प्रबल संकेत करता है।

6.लाल रंग का प्रभामण्डल भौतिकता एवं ऊर्जा की प्रबलता को दर्शाता

7.भूरा और काला रंग प्रभामण्डल के लिए अच्छे नहीं माने जाते, दुष्ट व्यक्तियों के प्रभामंडल में यह रंग पाए जाते हैं।

कैसे करें अपने औरा को साफ 

1.स्मॉजिंग

स्वदेशी लोगों की एक आम परंपरा है जिसमें किसी स्थान, वस्तु या स्वयं को नकारात्मक ऊर्जा से मुक्त करने के लिए ऋषि जैसी पवित्र जड़ी-बूटियों को जलाना शामिल है।स्मजिंग एक बहुत ही प्राचीन और आसान तरीका है अपने और अपने घर के औरा को सकारात्मक करने का।रोज इन खास जड़ी बूटियों की मदद से घर में धूनी फैलाकर उसे साफ कर सकते है।

2.एक सूदिंग बाथ

एक सूदिंग बाथ लेकर भी अपनी आभा को साफ कर सकते हैं। यह एक प्रक्रिया है, जिसमें सॉल्ट्स, एसेंशियल ऑयल और कुछ हर्ब्स के साथ एक रिलैक्सिंग बाथ लिया जाता है। एक बाथटब को भरें और उसमें यूकेलिप्टस या लैवेंडर ऑयल डालें। साथ ही रोज पेटल हिमालयन सॉल्ट डालकर उसमें 10 मिनट बैठ जाएं। इससे भी आपका मन हल्का होगा और आपकी आभा साफ होगी।

3.क्रिस्टल

क्रिस्टल का उपयोग करके आभा शुद्ध करने से संचित नकारात्मक ऊर्जा को हटाकर मानसिक स्पष्टता में सुधार करने में मदद मिलेगी। मनुष्य अपने आसपास की ऊर्जाओं को अवशोषित करता है। जब भी आप कुछ सकारात्मक या नकारात्मक महसूस करते हैं तो आभामंडल प्रभावित होता है। जब आभा धुंधली या गहरे रंग की हो जाती है, तो आभा को साफ करने का समय आ जाता है। यह जानने के लिए कि आपके आभामंडल को शुद्धिकरण की आवश्यकता है, आपको आभा वाचक होने की आवश्यकता नहीं है। यदि आप अपनी आंखें बंद कर सकते हैं और खुद पर और पास के क्रिस्टल पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं, तो आप महसूस कर सकते हैं कि आभा की सफाई महत्वपूर्ण है।

4. सेंधा नमक रॉक साल्ट

नमक का आध्यात्मिक क्षेत्र में बहुत महत्व है ,नमक अकेला ही बहुत तरह की नकारात्मक ऊर्जा को साफ करने के काम आता है ,अगर घर के अंदर बहुत negativity हैं तो एक शीशे की कटोरी में नमक भर के एक कोने में रख दे और इसे समय समय पर बदलते रहें ,आप अपने पोंछे के पानी में भी थोड़ा नमक डालकर उससे ही पोंछा लगाए ,यदि आप कही भी बाहर से आए तो साल्ट bath या फिर नमक से हाथ पैर जरूर साफ करे इससे भी आपका औरा साफ और शक्तिशाली होता है ।

5.मेडिटेशन

मेडिटेशन एक बहुत ही फायदेमंद प्रक्रिया है जिसका इस्तेमाल ना जाने कितनी सदियों से चलता चला आ रहा है ,ध्यान एक ऐसे चमत्कारी प्रक्रिया है जो आभामंडल को बहुत मजबूत बनाने में मददगार है।

आभा शुद्धि के लाभ

जब आपकी आभा से नकारात्मकता और ऊर्जा की रुकावट दूर हो जाएगी, तो आप तरोताजा और शांत महसूस करेंगे। विभिन्न प्रकार के क्रिस्टल का उपयोग करके आभा थेरेपी भी ऊर्जा में सुधार के लिए वैकल्पिक चिकित्सा के रूप में लोकप्रियता हासिल कर रही है। आभा शुद्ध करने के निम्नलिखित लाभ हैं :

· संतुलित हार्मोन मन और शरीर को फिर से जीवंत बनाते हैं

· चमकती त्वचा और चमकते बाल

· वजन घटाने और समग्र रूप-रंग में सुधार

· अपने मन के अंदर अज्ञात और दबे हुए तनाव को दूर करें

· चिंता दूर करें और पुरानी थकान पर काबू करे

.सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह

आभामंडल को सुरक्षित  और स्वच्छ रखना बहुत जरूरी होता है ,ये आसन उपाय रोज करने से आपके अंदर एक अलग ही ऊर्जा का संचार होता है ,आध्यात्मिक शांति और स्थिरता आती है ,शरीर हल्कापन महसूस होता है और सबसे महत्वपूर्ण बात की अगर औरा स्ट्रिंग होता है तो बहुत से बीमारियो से बचाव मिलता है ।

दिव्या सिंह (वेलनेस कोच एवं रेकी हीलर- पटना) 

By AMRITA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *