होली का रंगों भरा त्योहार परिवार और दोस्तों के साथ मस्ती से भरपूर जोश लेकर आता है। रंगों के साथ होली खेलने से कई दिनों तक काफी सारे रंग स्किन और बालों पर बने रहते हैं। यह स्किन और बालों को रूखा बना सकते हैं और त्योहार खत्म होने के कई दिनों बाद भी त्वचा के पोर्स को डैमेज कर सकते हैं। इसलिए, रंगों के माहौल में रंगने से पहले उपयुक्त स्किनकेयर रूटीन को अपनाते हुए सही तैयारी करने की सलाह दी जाती है।
होली खेलने से पहले अपनी स्किन और बालों पर तेल लगाना हमेशा ही एक अच्छा आइडिया होता है, क्योंकि इससे सुरक्षा की एक दीवार तैयार हो जाती है जोआपकी स्किन को रंगों से बचाती है और उन रंगों को जल्द निकालने में मदद करती है।
मॉइश्चराइज करना है जरूरी
हर समय अपनी स्किन की नमी बनाए रखें। हल्के मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें जो रंगों और सिंथेटिक चीजों के प्रभाव से आपकी सुरक्षा करेगा। स्किन टाइप के अनुसार और नमी को बरकरार रखने वाला मॉइश्चराइजर चुनें।
त्वचा को हाइड्रेट करें
एक अच्छे वॉटर-बेस्ड टोनर का इस्तेमाल कर अपनी स्किन को हाइड्रेट करें जो आपके स्किन को पोषण दे। सबसे अच्छा है कि नमी के लिए क्लीनिकली सुझाए गए टोनर या हर्बल टोनर का इस्तेमाल करें।
स्क्रब है बेहद जरूरी
जब आप अपनी स्किन को आखिरी बार साफ करती हैं, तो उससे पहले कुछ डीआईवाई स्क्रबिंग के बारे में थोड़ी रिसर्च कर लें। इससे डेड स्किन सेल्स और पार्टी में खेले गए रंगों के किसी तरह के अंश को हटा पाएंगी।
सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें
होली खेलने जाने से पहले मॉइश्चराइज और पोषण देकर अपनी स्किन को तैयार करें। सनब्लॉक क्रीम और सनस्क्रीन लगाना ना भूलें। एक ऐसा सनस्क्रीन लगाएं जो आपको धूप से बचाए, जब आप स्किन को रंगों से रंग रहे हों। कूलिंग इफेक्ट के लिए टू-इन-वन मॉइश्चराइजर/सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें और पूरे दिन मिस्ट से स्प्रे करें।
क्लीनिंग करें
अपने स्किनकेयर रूटीन को पूरा करने के लिए एक अच्छे क्लींजर का इस्तेमाल करें। इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए एक नेचुरल माइल्ड क्लींजर और मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें। यदि सेंसिटिविटी की वजह से आपको दाने या फोड़े निकलते हैं तो उन्हें अच्छी तरह धोएं और तुरंत ही त्वचा रोग विशेषज्ञ के पास जाएं।
होली खेलने के बाद अपनी त्वचा को साफ करना जरूरी है। अपने नियमित क्लींजिंग के अभ्यास को और बेहतर करने के लिए डबल क्लींजिंग करें और अपनी स्किन के प्राकृतिक बैरियर को सुरक्षित रखें।
बालों की देखभाल
अपने बालों की जड़ों की रक्षा के लिए रूट मास्क का इस्तेमाल करें। बाल केमिकल प्रतिक्रियाओं को लेकर सबसे अधिक सेंसिटिव होते हैं और इसलिए देखभाल ना करने पर बाल तेजी से रूखे हो सकते हैं।
होली खेलने से एक दिन पहले बालों में शैंपू करने से बचें। यह बालों को ज्यादा झड़ने से रोकेगा और इस बात का ध्यान रखेगा कि आपके सिर का नेचुरल एसेंसिशयल ऑयल बना रहे। होली के बाद बालों को टूटने से बचाने के लिए ब्रश या कंघी करने से बचें। सूखे और सख्त रंगों को हटाने के लिए अपने बालों को पानी से अच्छी तरह साफ करें।
अपने बालों और सिर को नमी देने के साथ-साथ रंगों के कारण उनकी उलझन खत्म करने के लिए एक सौम्य शैम्पू का उपयोग करें। अपने बालों की प्राकृतिक चमक और कोमलता को पहले जैसा करने के लिए कंडीशनर की प्रक्रिया अपनाएं।
प्रियंवदा दीक्षित, फूड फॉर हील (क्वालीफाईड डायटीशियन, आगरा)