बुढ़ापे में तो सबके चेहरे पर झुर्रियां आ जाती है पर क्या जवान लोगों के चेहरे पर अगर झुर्रियाँ आए तो यह समस्या का विषय नहीं।आजकल भाग दौर की जिंदगी में और  तनाव ग्रस्त जीवन शैली की वजह से युवाओं के चेहरे पर भी ब्लैक स्पॉट्स झाइयां झाइयां देखने को मिलती हैं। हम कोई भी कॉस्मेटिक उपयोग कर लें वह उतना असरदार नहीं होता। तो चलिए आज जानते हैं नानी दादी के कुछ घरेलू नुस्खे जो असमय आई चेहरे की झुर्रियाँ, झाइयों को धीरे-धीरे काम करते हुए जड़ से खत्म करने में मदद करती है। तो आईए जानते हैं “नानी 90 की” क्या सलाह देतीं हैं आज।

टंटं

1. नींबू का रस: नींबू का रस एक प्राकृतिक ब्लीचर के रूप में काम करता है जो स्किन के फ्रेकल्स को हल्का करने में मदद कर सकता है. नींबू का रस नियमित रूप से लगाएं और रात को सोने से पहले धो दें.

2. दही और नींबू का फेस पैक: एक छोटी सी कटोरी में दही और निम्बू का रस मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें. इसे फेस पर लगाकर 15-20 मिनट रखें और फिर गुनगुने पानी से धो लें.

3. आलू का रस: आलू का रस भी झाइयां को हटाने में मदद कर सकता है. आलू को बारीक काटकर उसका रस निकालें और इसे फ्रेकल्स पर लगाएं, फिर 15-20 मिनट बाद धो लें.

4. टमाटर का पेस्ट: टमाटर का पेस्ट भी फ्रेकल्स को हटाने में फायदेमंद होता है. टमाटर को मिनटों तक पीसें और फिर इसे फ्रेकल्स पर लगाएं 20-30 मिनट बाद धो लें.

5. खीरे का पेस्ट: खीरे का पेस्ट भी त्वचा की झाइयों को कम करने में मदद कर सकता है. खीरे को ब्लेंडर में पीसकर इसका पेस्ट तैयार करें और इसे फेस पर लगाएं फिर 15-20 मिनट बाद धो लें.

इन उपायों को रेगुलर अपनाकर आप अपनी त्वचा के फ्रेकल्स को कम कर सकते हैं. ध्यान दें कि ये घरेलू उपाय कुछ ही समय में परिणाम नहीं दिखाते हैं, इसलिए धैर्य बनाए रखें और उन्हें नियमित रूप से आजमाते रहें.

नानी नब्बे की”

By AMRITA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *