बदलते मौसम में जब बड़े लोग सर्दी और जुकाम से परेशान हो जाते हैं, तो फिर छोटे बच्चों का परेशान होना आम बात हो जाती है। उम्रदराज या फिर युवा इस समस्या को दूर करने के लिए आसानी से अंग्रेजी या फिर कोई अन्य दवा का सेवन कर लेते हैं। लेकिन, एक छोटे बच्चों को इस समस्या से दूर करने के लिए बहुत से लोग अंग्रेजी दावा देने से डरते हैं। ऐसे कई लोग घरेलू उपचार की तरफ ही ध्यान देते हैं। यक़ीनन इन उपायों की मदद से शिशु की समस्या को दूर कर सकती हैं।
तुलसी के पत्ते
वर्षों से तुलसी की पत्तियां भारतीय समाज में एक औषधि के रूप में प्रसिद्ध है। इसके सेवन से पुराने से पुराने सर्दी-खांसी की समस्या को आसानी से दूर किया जा सकता है। इसके पत्तियों में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण उम्रदराज, युवा और बच्चों की सर्दी-खांसी को दूर करने की क्षमता होती है। ऐसे में शिशु की सर्दी-खांसी को दूर करने के लिए आप उन्हें इसका सेवन करा सकती हैं। इसके लिए काढ़ा बनाकर या फिर ऐसे ही पत्तों को चबाने के लिए दे सकती हैं। इससे सर्दी और खांसी में तुरंत राहत मिलेगी और बच्चा हेल्दी भी रहेगा।
हल्दी करें उपयोग
शायद आपको बताने की ज़रूरत न हो फिर भी आपको बता दें कि हल्दी में ऐंटीसैप्टिक और एंटीबायोटिक गुण होते हैं। ये गुण सर्दी-खांसी के साथ-साथ कई और भी बीमारियों को दूर करने के लिए बेस्ट समझा जाता है। इसे अपने बच्चे की सर्दी-खांसी की समस्या को दूर करने के लिए आसानी से इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए हल्का दूध में एक से आधा चम्मच हल्दी पाउडर मिलाकर शिशु को सेवन करने के लिए दें सकती हैं। इसके अलावा आप हल्का गर्म पानी में भी हल्दी को मिलाकर दें सकती हैं। ये एक बेस्ट घरेलू उपचार है।
मालिश नियमित करें
छोटे बच्चे की सर्दी और खांसी को दूर करने के लिए नियमित मालिश भी बहुत मायने रखता हैं। अब इसका ये मतलब नहीं कि किसी भी तेल को लिया और मालिश करना स्टार्ट कर दिया। इसके लिए सरसों के तेल में लहसुन की कलियां और अजवाइन भी डालकर गर्म करें। अब इस तेल से बच्चे की अच्छे से मालिश करें। इससे बच्चे को जल्दी राहत मिलेगी। इस मालिश में बच्चे की मांसपेशियां भी मजबूत बनी रहती है।
प्रियंवदा दीक्षित, फूड फॉर हील (क्वालीफाईड डायटीशियन, आगरा)