Skin Tips: चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने और दाग दब्बों से छुटकारा पाने के लिए लोग कई तरह के प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट्स का सहारा लेते हैं. लेकिन कई बार प्राकृतिक चीजें ही सबसे असरदार साबित होती हैं.
अगर आपके चेहरे पर दाग दब्बे हैं और त्वचा ड्राई महसूस होती है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. आइए जानते हैं कि दही में किस एक चीज का पाउडर मिलाकर लगाने से त्वचा पर ग्लो आ सकता है साथ ही आपकी स्किन से दाग दब्बों का छुटकारा हो सकता है.
होममेड फेस मास्क
दही में मिलाएं मुलेठी का पाउडर :अगर आप भी अपनी स्किन को सुंदर और ग्लोइंग बनाना चाहते हैं तो आप दही में मुलेठी पाउडर को मिलाकर जरूर लगाएं. इस पेस्ट को बनाने के लिए आप 2 चम्मच मुलेठी पाउडर और 2 चम्मच दही को अच्छे से मिला लें और मिक्स कर लें. जैसे ही ये मिक्स हो जाए आप इसको अपनी स्किन पर लगाएं और कुछ देर के लिए लगाकर छोड़ दें. जैसे ही पेस्ट आपकी स्किन पर सूख जाए आप ठंडे पानी से चेहरे को धो लें. धोने के बाद आप अपनी स्किन पर मॉइसचराइजर लगाएं.आप इस मास्क को हफ्ते में एक से दो बार लगा सकते हैं. साथ ही मुलेठी के सभी फायदों को अपनी स्किन में अब्जॉर्ब कर सकते हैं.
मुलेठी फेस मास्क के फायदे :दही और मुलेठी पाउडर का यह फेस मास्क स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है. मुलेठी में नैचुरल एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा से दाग दब्बों और टैनिंग को कम करने में मदद करते हैं. यह स्किन टोन को ब्राइट बनाता है और चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाता है. वहीं, दही में मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा की गहराई से सफाई करता है, ड्राईनेस को दूर करता है और स्किन को सॉफ्ट बनाता है. इस फेस मास्क के नियमित इस्तेमाल से चेहरा न सिर्फ साफ और चमकदार दिखता है, बल्कि डार्क स्पॉट्स और पिगमेंटेशन भी धीरे धीरे कम होने लगते हैं.
