अक्सर महिलाएं पार्लर जाकर तरह-तरह के ट्रीटमेंट लेती हैं, जिससे कि वह खूबसूरत दिख सकें। लेकिन आप चाहें तो होम रेमेडीज की मदद से भी अपने चेहरे को सुंदर बना सकती हैं। वहीं कई बार रैशेज और पिंपल्स जैसी परेशानियां होने लगती हैं। ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आज हम आपको एक खास उबटन के बारे में बताने जा रहे हैं। आप इस उबटन को घर पर भी तैयार कर सकते हैं। वहीं दुल्हन के लिए यह उबटन काफी फायदेमंद हो सकता हैब्यूटी एक्सपर्ट के मुताबिक चेहरे को ग्लोइंग और खूबसूरत बनाए रखने के लिए महिलाएं कई कोशिशें करती हैं। तो वहीं कई बार वह मार्केट के महंगे प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल करती हैं। ऐसे में अगर आप भी कम खर्चे में फेस पर होने वाली परेशानियों को कम करने के साथ खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो आप घर पर इस उबटन को बनाकर इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Kitchen Hacks: बिना मेहनत के आसानी से निकल जाएगी नारियल की गिरी, बस फॉलो करें ये ट्रिक्स
सामग्री
चन्दन पाउडर
लैवेंडर ऑयल
केसर
हल्दी पाउडर
गुलाब जलनीम पाउडर
उबटन बनाने का तरीका
उबटन बनाने के लिए सबसे पहले एक कंटेनर में दो चम्मच चंदन पाउडर और दो चम्मच नीम पाउडर मिलाएं। अब इसमें आधा चम्मच हल्दी पाउडर को मिलाएं। इन सभी को अच्छे से मिक्स कर लें और इसमें कुछ केसर के धागे डालें। फिर ऊपर से गुलाब जल और लैवेंडर मिक्स कर दें। आप चाहें तो ऊपर से कच्चा दूध भी डाल सकती हैं और अच्छे से मिक्स कर लें।
इन बातों का रखें ध्यान
इस आसान तरीके से आपका उबटन बनकर तैयार हो जाएगा। आप इसको 30 मिनट के लिए फेस पर अप्लाई करें और जब यह अच्छे से सूख जाए, तो हल्के हाथों से मसाज करते हुए निकालें। वहीं आप मसाज करने के दौरान गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकती हैं। हालांकि सलाह दी जाती है किसी भी चीज को इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लेना चाहिए