दामीनी, भीएलसीसी                                         (ब्यूटी केयर एण्ड मेकअप एक्सपर्ट, दिल्ली) 

अगर आपके स्किन भी ड्राय है तो आपको सर्दियों के मौसम में अपनी त्वचा का ध्यान रखने की ज्यादा जरूरत है इसके लिए आज कुछ टिप्स बताने जा रही हूँ.
लगभग हर किसी को सर्दियों का मौसम काफी पसंद होता है इस मौसम में लोग ज्यादातर घूमने फिरने जाते हैं और अपने परिवार के साथ समय बिताते हैं इसके साथ हीं घरों में भी हीटर जलकर आराम से रजाई में बैठना लोगों को काफी लुभाता है लेकिन इन्ही सर्दियों के मौसम का त्वचा पर ज्यादातर गलत असर भी पड़ता है।

ज्यादातर लोग अपनी त्वचा का ध्यान रखने के लिए स्किन केयर ट्रीटमेंट लेते रहते हैं जो कि हर किसी की बस की बात नहीं होती खासतौर पर जब बात आती है ड्राय स्किन वाले लोगों की उनको तो सर्दियों का मौसम काफी परेशान करता है

ऐसे  में हम आपको सर्दियों में त्वचा में नमी बनाए रखने के लिए कुछ घरेलू तरीके बताएंगे जिनको आप अपना कर अपना ध्यान रख सकते हैं.

सर्दियों में रूखी त्वचा पर लगाएं यह पाँच चीजें.


1. संस्क्रीम – सर्दियों में संस्क्रीम जरूर लगाएं। अक्सर लोगों को यह गलतफहमी होती है कि संस्क्रीम सिर्फ बहुत धूप में या घर से बाहर निकलते वक्त हीं लगाना चाहिए। लेकिन ऐसा नहीं है यह आपकी त्वचा को कई तरह के नुकसान पहुंचाने से बचता है जिनमें से एक ठंडी हवाओं के कारण त्वचा पर होने वाले नुकसान भी शामिल हैं इसलिए संस्क्रीम लगाना ठंड के मौसम में भी जरूरी है.


2. तेल से करें मालिश -इसके लिए आप विटामिन ई नारियल तेल सरसों तेल और बादाम का तेल आदि का प्रयोग कर सकते हैं ऐसा करने से स्किन को काफी सॉफ्टनेस मिलती है और स्किन बिल्कुल नैचुरल ग्लो करता है। इसे आप रात में सोने से पहले किसी तेल से मसाज कर सकते हैं इससे त्वचा का रुखापन जल्दी हीं दूर हो जाता है.


3. नहाने के बाद करें त्वचा को moisturize-सर्दियों के मौसम में moisturizer का इस्तेमाल तो गलती से भी न
भूले क्योंकि हमारी स्किन ठंडी हवाओं से बहुत ड्राय और फटी फटी सी हो जाती है जिससे हमें हमारी स्किन में खिंचाव सा महसूस होता है इससे काफी लोगों के स्किन फटने भी लगते हैं स्किन में दरारें आ जाती हैं तो इसी चीज से ठंड के मौसम में बचने के लिए हमें जरूर से जरूर अपने स्किन को moisturize करना होता है बेहतर है कि दो बार mousturizer का यूज करें सुबह नहाने के बाद हल्के गिले बदन में moisturizer लगाएं और रात को सोते समय moisturizer लगाकर सोएं आप कहीं निकलने से पहले भी moisturizer यूज कर सकते हैं.
Moisturizer लगाने के बाद एक से दो मिनट इसे सुखने दें moisturizer सुखने के बाद हि इस पर कोई और क्रीम इस्तेमाल कर सकते हैं बॉडी पर भी moisturizer लगाने के बाद थोड़ा रुक कर कपड़े पहने.


4. मलाई लगाएं – मलाई भी एक बेहतरीन प्राकृतिक moisturizer है जो आपकी त्वचा को अंदर से पोषण प्रदान करती है आप काफी स्किन केयर के प्रोडक्ट की जगह त्वचा पर मलाई लगाकर भी त्वचा को moisturize रख सकते हैं।


5. देसी घीमलाई की तरह देसी घी भी त्वचा को moisturize रखने के लिए एक बेहतरीन उपाय है यह आपकी स्किन को फटने से रोकती है और होठों को भी सॉफ्ट बनाती है फटी एरियां, फटे होंठ,केहुनि, घुटने और नाखूनों के किनारे पर आप हल्का गुनगुना देसी घी इस्तेमाल कर स्किन को सॉफ्ट और नैचुरल बना सकते हैं
एक चम्मच घी में आधा चम्मच शहद मिक्स करें और इस स्किन पर लगाएं सूख जाने के बाद 10 मिनट बाद इसे पानी से धो लें यकीनन आपका चेहरा चमक उठेगा

By AMRITA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *