उम्र बढ़ने के साथ हमारे चेहरे पर ढीलापन आ जाता है। हमारी त्वचा सौम्यता छोड़ने लगती है और लचीली पड़ जाती है, जिससे हमारी खूबसूरती कम पड़ने लगती है। ब्यूटी पार्लर में जाकर इतना समय बिताना कॉस्मेटिक का हमारे चेहरे पर इस्तेमाल होना बहुत लोगों को पसंद नहीं होता । ऐसे में अगर कुछ घरेलू नुस्खे हमारे काम आ जाए तो कितनी अच्छी बात है। तो चलिए आज ऐसे घरेलू नुस्खे बताने जा रही हूं जिससे आप अपनी ढ़लती उम्र में भी त्वचा को टाइट रख सकते हैं और खूबसूरत और जवान दिख सकते हैं।
(1) मुल्तानी मिट्टी- मुल्तानी मिट्टी त्वचा को टाइट करने में अहम भूमिका निभाता हैं इसमें मिनरल्स होते हैं जो त्वचा को पोषण देता हैं और उसे टाइट करता हैं
मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल मिलकर इस पेस्ट को आप अपने चेहरा पे ले उसके बाद 10-15 मिनट तक छोड़ दे उसके बाद ठंडे पानी से धो ले|
(2) एलोवेरा जेल –एलोवेरा जेल में एंटीऑक्सीडेंट और कई विटामिन होते है जो त्वचा टाइट करते है
आप फ्रैश एलोवेरा के पत्ते से जेल निकाल कर चेहरे पर लगा ले इसे 15मिनट तक छोड़ दे फिर पानी से धो ले|
(3)अंडा- अंडा का सफेद भाग त्वचा को टाइट करने और पोर्स को छोटा करने में मदद करता हैं
एक अंडे का सफेद भाग निकाले और उसमें 2-4 बूंद नींबु का रस मिल ले उसके बाद चेहरा पे लगा के 20 मिनट तक छोड़ दे फिर ताज़ा पानी से धो ले
(4) नारियल तेल –नारियल तेल से रोज रात में चेहरा पे मालिश करने से चेहरा टाइट होती हैं
सुमन कुमारी – ब्यूटीशियन (दरभंगा)