मौसम बदल रहा है और इसके साथ ही बदल रहा है लोगों का मूड और स्वास्थ्य। मौसम का हमारे स्वास्थ्य पर सीधा असर पड़ता है।गर्मी शुरू होते हीं आंखों के इन्फेक्शन, सिरदर्द, अपच और त्वचा संबंधित समस्याएं भी शुरू हो जाती हैं। साधारण सिरदर्द तो आम है लेकिन जब ये माइग्रेन का रूप ले लेता है तो काफी परेशानी होती है।
क्या है माइग्रेन
माइग्रेन एक तरह का सिर दर्द होता है जो सिर के आधे हिस्से में होता है। ये दर्द तब उठता है जब व्यक्ति का तनाव या उसके भीतर चल रही कोई बात उसकी सहनशक्ति से बाहर हो जाती है। माइग्रेन में कई बार लोगों को कई घंटों तक सिर दर्द बना रहता है। इस दौरान अक्सर लोग सोचने-समझने की क्षमता खो देते हैं। व्यक्ति को ऐसा लगता है कि उसके दिमाग की नशे फट जाएंगी। इसलिए इस दर्द को कभी भी इग्नोर नहीं करना चाहिए।
आइए जानते हैं कि माइग्रेन के लक्षण क्या हैं और किन उपायों को करके इससे बचाव किया जा सकता है।
माइग्रेन के लक्षण
- सिर के आधे हिस्से में तेज दर्द होना।
- आँखो में दर्द होना।
- धुंधला नजर आना।
- चिड़चिड़ापन।
- थकान महसूस होना।
- गैस्ट्रिक होना।
- मितली आना।
- चक्कर आना।
- उल्टी आना।
माइग्रेन के लिए घरेलू उपाय
दालचीनी का लेप
सिर दर्द की समस्या के दौरान आपको पानी के साथ दालचीनी को पीसकर इसके लेप को माथे पर लगाना है। इसे लगाने से आपके दर्द को कुछ ही देर में राहत मिल जाएगी।
लौंग
माइग्रेन या तेज सिर दर्द की स्थिति में फौरन लौंग के पाउडर में नमक शामिल कर, दूध के साथ इसका सेवन करना चाहिए। इससे आपके दर्द को जल्द राहत मिलेगी।
अदरक
अदरक के रस को शहद में मिलाकर पीने से माइग्रेन या तेज सिर दर्द की समस्या से फौरन राहत मिलती है।
बर्फ की सिकाई
माइग्रेन होने पर आपको बर्फ से सिर की सिकाई करनी चाहिए। इस उपाय से भी आपको माइग्रेन व सिर दर्द से जल्द राहत मिलेगी।
सिर की मालिश
इसके अलावा आप सरसों, नारियल या किसी अन्य तेल के साथ सिह की मालिश भी कर सकते हैं। इससे आपका स्ट्रेस कम होगा जो आपको सिर दर्द से राहत देने में मदद करेगा।
पानी पिएं
पानी की कमी यानी डिहाइड्रेशन की वजह से भी माइग्रेन हो सकता है। इसलिए अधिक पानी पीने से शरीर में पानी की कमी पूरी होती है और माइग्रेन के दर्द में राहत मिल सकती है।
योग और ध्यान
तनाव और मानसिक थकावट माइग्रेन के कारण हो सकते हैं। योग और मेडिटेशन से तनाव कम होता है और माइग्रेन के दर्द को राहत मिलती है।
रोशनी-शोर से दूरी
जब माइग्रेन का दर्द हो, तो किसी अंधेरे और शांत कमरे में आराम करें। तेज रोशनी और शोर से दर्द बढ़ सकता है, इसलिए शांत और अंधेरे वातावरण में समय बिताएं।
कैफीन
कुछ लोगों को माइग्रेन के इलाज में कैफीन से मदद मिलती है। आप एक कप हल्की चाय या कॉफी पी सकते हैं, लेकिन ज्यादा कैफीन से बचें, क्योंकि इससे माइग्रेन बढ़ सकता है।
विटामिन बी2
विटामिन बी2 माइग्रेन के दर्द को कम करने में मदद करता है। यह प्राकृतिक रूप से दूध, अंडे, हरी सब्जियों और नट्स में पाया जाता है।
तुलसी
तुलसी में दर्द निवारक गुण होते हैं। तुलसी के पत्तों को चबाने से माइग्रेन के दर्द में राहत मिल सकती है। आप तुलसी की चाय भी बनाकर पी सकते हैं।
अमृता कुमारी – नेशन्स न्यूट्रिशन क्वालीफाईड डायटीशियन/डायबिटीज एडुकेटर अहमदाबाद