चेहरे पर अनचाहे बाल किसी को भी अच्छी नहीं लगती है. सब चाहते हैं कि इससे हमेशा के लिए छुटकारा मिल जाए और ऐसे में इससे जल्द से जल्द निजात पाने के लिए लोग थ्रेडिंग, वैक्सिंग या लेजर ट्रीटमेंट जैसे कई तरीकों को आजमाते हैं. लेकिन, ये तरीके महंगे हो सकते हैं और कुछ लोगों के लिए इनके साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप आसानी से और कम खर्च में चेहरे के अनचाहे बालों को हटा सकते हैं.
1. बेसन और ओट्स का स्क्रब
2 बड़े चम्मच बेसन, 1 बड़ा चम्मच ओट्स (पिसा हुआ), 1 चम्मच दही इन चीजों को अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट तक सूखने दें. इसके बाद हल्के हाथों से स्क्रब करें और गुनगुने पानी से धो लें. बेसन बालों को हल्का करने में मदद करता है, जबकि ओट्स एक्सफोलिएट करने का काम करता है.
2. चीनी और नींबू का लेप
2 बड़े चम्मच चीनी, 1 चम्मच नींबू का रस सबसे पहले चीनी को थोड़ा पीस लें. अब इसे नींबू के रस में मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट तक सूखने दें. इसके बाद गुनगुने पानी से धो लें. चीनी बालों को हटाने में मदद करती है, जबकि नींबू त्वचा को नेचुरल रूप से निखारता है.
3. पपीता और हल्दी का पेस्ट
1 पका हुआ पपीता (मैश किया हुआ), 1 चुटकी हल्दी पाउडर दोनों चीजों को अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट तक सूखने दें. इसके बाद गुनगुने पानी से धो लें. पपीता में मौजूद एंजाइम बालों को कमजोर बनाने में मदद करते हैं, जबकि हल्दी त्वचा की रौनक बढ़ाती है.
4. एग व्हाइट और कॉर्नस्टार्च फेस पैक
1 अंडे की सफेदी,1 बड़ा चम्मच कॉर्नस्टार्च, 1/2 चम्मच नींबू का रस इन तीनों चीजों को अच्छी तरह मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट तक सूखने दें. जब यह पूरी तरह सूख जाए तो इसे छीलकर धीरे-धीरे हटाएं. अंडे की सफेदी चेहरे के बालों को चिपका कर हटाने में मदद करती है, जबकि कॉर्नस्टार्च इस प्रक्रिया को आसान बनाता है.
5. दाल और हल्दी का उबटन
2 बड़े चम्मच मसूर की दाल (पीसी हुई), 1 चुटकी हल्दी पाउडर, 1 बड़ा चम्मच दही इन चीजों को अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट तक सूखने दें. इसके बाद हल्के हाथों से स्क्रब करें और गुनगुने पानी से धो लें. मसूर की दाल बालों को कमजोर करती है, जिससे वह जड़ से निकल जाते हैं.
अमृता कुमारी – नेशन्स न्यूट्रिशन क्वालीफाईड डायटीशियन/डायबिटीज एडुकेटर, अहमदाबाद