हिस्टेरेक्टॉमी कितना कष्टकारी होता है ? 

हिस्टेरेक्टॉमी गर्भाशय को निकालने की एक सर्जरी है। महिलाओं को अक्सर कुछ गंभीर स्वास्थ्य स्थितियों के कारण इस सर्जरी से गुजरना पड़ता है। जैसे फाइब्रॉएड, अधिक पीरियड्स, एंडोमेट्रियोसिस के कारण, पेल्विक इंफ्लेमेटरी डिजीज, गर्भाशय का आगे बढ़ना और सर्वाइकल कैंसर।

लेकिन कई बार महिलाएं कुछ अन्य और व्यक्तिगत कारणों से भी अपना गर्भाशय निकलवा लेती हैं। वैसे तो यह एक व्यक्तिगत निर्णय है, लेकिन डॉक्टरों के अनुसार बिना किसी विशेष स्थिति के गर्भाशय निकलवाने से बचना चाहिए।

 

हिस्टेरेक्टॉमी की वजह से कई स्वास्थ्य नुकसान  होते हैं। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि डॉक्टर को बताए बिना या गंभीर स्वास्थ्य स्थितियों के कारण गर्भाशय निकलवाने से शरीर को कुछ गंभीर नुकसान हो सकते हैं। तो आज हम आपको गर्भाशय निकलवाने के नुकसानों के बारे में विस्तार से बताएंगे, लेकिन उससे पहले जान लेते हैं कि हिस्टेरेक्टॉमी क्या है।

हिस्टेरेक्टॉमी के नुकसान

सर्जरी के बाद, आपको कुछ दिनों या कुछ हफ़्तों तक योनि से रक्तस्राव हो सकता है। इस सर्जरी के बाद यह समस्या काफी आम है।

सर्जरी वाली जगह पर कुछ दिनों तक दर्द होना।

प्रभावित क्षेत्र में सूजन, लालिमा या चोट लगने जैसा महसूस होना।

सर्जरी के आस-पास जलन या खुजली होना।

कुछ हिस्सों का सुन्न होना।

इसे हटाने का मतलब है कि आप कभी गर्भवती नहीं हो पाएंगी, जो महिलाएं सोचती हैं कि इसके बाद भी वो गर्भवती हो सकती हैं, तो यह पूरी तरह से गलत धारणा है।इसके अलावा आपका मासिक धर्म भी बंद हो जाएगा।योनि में सूखापन महसूस होना।

साथ ही सेक्स के दौरान लगातार दर्द होना।सेक्स ड्राइव में भी कमी आ सकती है।

 

हिस्टेरेक्टॉमी से जुड़े अन्य जोखिम

हिस्टेरेक्टॉमी गर्भाशय को हटाने के लिए की जाने वाली एक बड़ी सर्जरी है, जिसके बाद आपको कुछ असुविधा हो सकती है।

शरीर में रक्त की कमी।

मूत्राशय, मूत्रमार्ग, रक्त वाहिकाओं और नसों सहित आसपास की कोशिकाओं को नुकसान।

रक्त के थक्के।

संक्रमण का जोखिम।

जानकारी रखना जरूरी 

आपको यहाँ ध्यान देना चाहिए कि यह सर्जरी आपके लिए सही हो सकती है लेकिन कुछ शर्तों के साथ। जिस डॉक्टर से आप यह सर्जरी करवाएंगे वो आपको वो सारी देखभाल और स्वस्थ रहने के तरीके बताएगा जिसकी मदद से आप खुद को किसी भी चीज से बचाने में सफल हो सकते हैं। हिस्टेरेक्टॉमी की वजह से आपको कई छोटे-बड़े साइड इफेक्ट्स का सामना करना पड़ सकता है। सर्जरी से पहले आपको डॉक्टर से पूरी जानकारी ले लेनी चाहिए।

ताकि भविष्य में आपको किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। अगर आप किसी भी अनुभवहीन डॉक्टर से संपर्क करते हैं तो ये आपके लिए न सिर्फ नुकसानदायक हो सकता है बल्कि जानलेवा भी हो सकता है। इसलिए आपको सिर्फ सर्जरी से जुड़े डॉक्टर से ही संपर्क करना चाहिए और पूरी सावधानी के साथ सर्जरी का कदम उठाना चाहिए, क्योंकि ये आपके जीवन में बहुत बड़े बदलाव लेकर आता है।

अमृता कुमारी – नेशन्स न्यूट्रिशन                         (क्वालीफाईड डायटीशियन/ एडुकेटर, अहमदाबाद) 

By AMRITA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *