क्रैडल कैप बच्चों में होने वाली एक आम स्किन प्रॉब्लम है जिसमें बच्चों के सिर पर पपड़ीदार पैच बनने लगते हैं। इसमें खुजली और दर्द की समस्या नहीं होती है।
नवजात शिशु को अतिरिक्त देखभाल की जरूरत है लेकिन कई बार कुछ ऐसी समस्याएं हो जाती हैं जो माता पिता की चिंता बढ़ा देते हैं। इन्हीं में से एक है क्रैडल कैप आमतौर पर बच्चों के पूरे शरीर के साथ उनके सिर की भी स्किन बहुत ही नरम मुलायम होती है लेकिन क्रैडल कैप की समस्या होने पर बच्चे के सिर की स्किन कठोर, पपड़ीदार और खुरदरी हो जाती है। हालांकि यह कोई गंभीर समस्या नहीं है और बहुत ही कम मामलों में इससे बच्चों को कोई परेशानी होती है। क्रैडल कैप को कई अलग अलग नामों से भी जाना जाता है जैसे क्रस्टा लैक्टिया, हनीकोंब डिजीज, मिल्क क्रस्ट, पीटीरायसिस कैपिटिस आदि।
क्रैडल कैप के लक्षण
क्रैडल कैप में बच्चे का सिर एकदम चिकना दिखाई देने लगता है। इसमें बच्चे के सिर पर सफेद, पीला या गहरे रंग का पपड़ीतार पैच बन जाता है। कई बार पैच का रंग बच्चों के रंग के अनुसार होता है। समय के साथ यह पापड़ीदार चकत्ते उतरने लगते हैं। इसके अलावा कभी-कभी चक्कतों में हल्की लालिमा भी दिखाई पड़ती है। यदि घरेलू इलाज के बाद भी चकत्ते ठीक ना हो या फिर चकत्ते से पूरे शरीर में फैलने लगे तो आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
क्रैडल कैप किसी प्रकार का बैक्टीरियल इंफेक्शन हो सकता है। यह ठीक सफाई न रखने के कारण होने की भी संभावना होती है।सिबेशियस ग्लैंडसिबेशियस ग्लैंड त्वचा में पाए जाने वाली एक ऐसी ग्रंथि है जो तेल जैसा पदार्थ बनाती है जिसे सिबम कहा जाता है। सिबेशियस ग्लैंड के ओवरएक्टिव हो जाने के कारण अधिक मात्रा में तेल बनने लगता है जिससे पुरानी कोशिकाएं त्वचा में चिपक जाती है।फंगल इन्फेक्शन
बच्चों के जन्म से पहले यदि गर्भवती स्त्री एंटीबायोटिक ले रही थी तो बच्चे को फंगल इन्फेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है।
क्रैडल कैप की जटिलताएं
यदि क्रैडल कैप की समस्या बढ़ जाती है तो आपको सतर्क रहने की आवश्यकता है।प्रभावित क्षेत्र का लाल होनापैच में खुजली या जलनपैचेस का पूरे शरीर में फैलना
कान में फंगल इन्फेक्शन होना
क्रैडल कैप का इलाज
क्रैडल कैप की समस्या को दूर करने के लिए घर पर ही कुछ आसान तरीके अपनाएं जा सकते हैं। आमतौर पर यह अपने आप ही ठीक हो जाता है लेकिन जल्द राहत पाने के लिए आप यह तरीके अपना सकते हैंनियमित रूप से बच्चे का सिर धोनाबालों के लिए नरम ब्रश का इस्तेमालडॉक्टर की सलाह से पेट्रोलियम जैली, ऑलिव ऑयल या कोई मलहम लगाना
क्रैडल कैप से बचाव के उपाय
क्रैडल कैप की समस्या से बचने के लिए आप साफ सफाई का अधिक ध्यान रखें। नियमित रूप से बच्चों के सर को धोते रहें। आप डॉक्टर की सलाह से बच्चे के लिए शैंपू का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा डॉक्टर से आपको इस बात की भी जानकारी मिल सकती है कि बच्चों के सिर को हफ्ते में कितनी बार धोना है। बच्चे के लिए डॉक्टर कोई क्रीम, मलहम या लोशन का भी सुझाव दे सकते हैं।
(प्रियंवदा दीक्षित – फूड फॉर हील (क्वालीफाईड डायटीशियन, आगरा)