आज के समय में भागदौड़ से भरी जिंदगी में हर व्यक्ति मानसिक तनाव और चिंता से घिरा हुआ है. काम का बोझ, घरेलू जिम्मेदारियां और निजी परेशानियां के साथ खराब लाइफस्टाइल की आदतों ने मेंटल हेल्थ को बुरी तरह से प्रभावित कर दिया है.
हालांकि अपने बिगड़ते मेंटल हेल्थ को सही समय पर पहचान पाना आसान नहीं होता है. लेकिन यदि कोई व्यक्ति खुद के विचारों, बातों और बदलती आदतों को नोटिस करे तो समस्या ज्यादा बढ़ने से पहले ही इसका उपचार किया जा सकता है. हमारा शरीर हमें कई ऐसे संकेत देता है जिससे हमें यह समझते देर नहीं लगती कि हमारे दिमाग को तुरंत डिटॉक्स की जरूरत है.
क्या है मेंटल डिटॉक्स ?
मेंटल डिटॉक्स का मतलब है अपने दिमाग को नकारात्मक विचारों और भावनाओं से मुक्त करना. यह एक ऐसी प्रक्रिया है जो हमें तनाव, चिंता और अवसाद से राहत दिलाने में मदद करती है.
कैसे समझें कि हमें मेंटल डिटॉक्स की जरूरत है?
यदि आप निम्नलिखित लक्षणों का अनुभव करते हैं, तो आपको मेंटल डिटॉक्स की आवश्यकता हो सकती है:
- बार-बार नकारात्मक विचार आना
- भावनाओं पर नियंत्रण न रख पाना
- लोगों से जुड़ने में परेशानी होना
- आत्मविश्वास कम होना
- हर समय थकान महसूस करना
- मूड स्विंग होना
कैसे करें दिमाग को डिटॉक्स?
कुछ समय प्रकृति के बीच बिताएं
प्रकृति में टहलना, योग करना या ध्यान करना आपके मन को शांत करने और नकारात्मक विचारों को दूर करने
में मदद कर सकता है.
पसंद के काम को करें
हर व्यक्ति की अपनी हॉबी होती है. यह कुछ भी हो सकती है. ऐसे में जब आपके दिमाग में गलत और नकारात्मक विचार आने लगे तो उन कामों को करें जो आपको सबसे ज्यादा पसंद है. जिसे करके आपको रिफ्रेश महसूस होता है.
स्वस्थ भोजन खाएं
हेल्दी खाना ना सिर्फ किसी व्यक्ति को शारीरिक रूप से फीट रखता है बल्कि मानसिक स्वास्थ्य को दुरुस्त करने के लिए भी जरूरी होता है. इसलिए जब कभी दिमाग परेशानियों से घिरने लगे तो इससे छुटकारा पाने के लिए खानपान में सुधार करना चाहिए.
पर्याप्त नींद लें
नींद की कमी से दिमाग तनाव और चिंता से ग्रसित हो जाता है. ऐसे में जब भी दिमाग अशांत लगे तो 7-9 घंटे की नियमित नींद लें. इससे दिमाग को बेहतर तरीके से फंक्शन करने में मदद मिलती है.
अपनी भावनाओं को व्यक्त करें
किसी भी विचार के प्रभाव से निकलने के लिए उसे व्यक्त करना बहुत जरूरी होता है. ऐसे में आप अपनी भावनाओं को अपने किसी करीबी व्यक्ति से शेयर कर सकते हैं या फिर इसे किसी डायरी में लिख सकते हैं.
ध्यान और योग का अभ्यास करें
माइंड को डिटॉक्स करने का सबसे अच्छा और कारगर तरीकों में ध्यान और योग आते हैं. नियमित इसका अभ्यास आपके दिमाग को शांत करने और तनाव को कम करने में मदद कर सकता है.
अमृता कुमारी – नेशन्स न्यूट्रिशन (क्वालीफाईड डायटीशियन / एडुकेटर अहमदाबाद)