हर साल की तरह आज 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जा रहा है। बीते वर्ष अलग अलग बीमारीयों और लाइलाज रोगों की वजह से कई मौत हुई हैं,जिन्हें कंट्रोल करना बहुत जरूरी है। खासकर कैंसर जैसी बीमारी की रोकथाम जरूरी है. ऐसा इसलिए क्योंकि कैंसर के मामले हर साल बढ़ रहे हैं. ये बीमारी शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकती है. अगर कैंसर खून में हो जाता है तो इसको ब्लड कैंसर कहते हैं. ब्लड कैंसर के मामले बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी में आते हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, बीते एक दशक में ब्लड कैंसर के मामलों में 20 फीसदी का इजाफा हुआ है.
ब्लड कैंसर के कई कारण हैं. इनमें खून में सेल्स का तेजी से बढ़ना, बढ़ती उम्र, इबीवी वायरस और बेंजीन के संपर्क प्रमुख है. ब्लड कैंसर कई प्रकार का होता है. ल्यूकेमिया, लिम्फोमा, मल्टीपल मायलोमा और मायलोप्रोलिफेरेटिव नियोप्लाज्म ब्लड कैंसर के अलग- अलग प्रकार होते हैं.
ब्लड कैंसर के लक्षण
बार-बार बुखार आना
ठंड लगना
लगातार थकान होना
कमजोरी
रात को पसीना आना
पेट में दर्द
सिर में दर्द
सांस लेने में परेशानी
ल्यूकेमिया का इलाज
2023 की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में ब्लड कैंसर के मामले हर साल बढ़ रहे हैं. दुनिया भर में ब्लड कैंसर के इलाज के लिए बोन मैरो ट्रांसप्लाट यानी बीएमटी भी किया जाता है. भारत में हर साल 2,500 से 3,000 बीएमटी किए जाते हैं. बीएमटी की संख्या बढ़ी है, लेकिन आज भी भारत में केवल 10% आबादी ही ब्लड से संबंधित बीमारियों के लक्षणों और इलाज के बारे में जागरूक है. ब्लड डिसऑर्डर कैंसर के सबसे घातक रूपों में से एक है जो जीवन की गुणवत्ता को गंभीर रूप से प्रभावित करता है. ऐसे में लोगों के बीच ये जागरूकता बढ़ाना आवश्यक है कि बोन मैरो ट्रांसप्लांट के जरिए इन बीमारियों को स्थायी रूप से ठीक किया जा सकता है.
कैसे होता है बीएमटी
बीएमटी से कई तरह की परेशानियों को ठीक किया जाता है. इससे ब्लड कैंसर, थैलेसीमिया और कुछ ऑटोइम्यून डिसऑर्डर भी ठीक होते हैं. इसके अलावा ब्रेन ट्यूमर, न्यू भी बीएमटी का उपयोग होता है. जिस मरीजों को बीएमटी की जरूरत होती है उनमें 6 महीने की उम्र से हर महीने ब्लड ट्रांसफ्यूजन कराने वाले रोगी होते हैं. इसके अलावा एनीमिया के मरीज, थकान, लगातार बुखार, या शरीर पर रक्तस्राव के धब्बे की परेशानी से जूझ रहे लोग भी बीएमटी से इलाज करा सकते हैं.
अमृता – नेशन्स न्यूट्रिशन (क्वालीफाईड डायटीशियन / एडुकेटर अहमदाबाद)