अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर, हेल्थ वॉच परिवार, न्यूज वॉच, फूड फॉर हील, नेशन्स न्यूट्रिशन, न्यूट्रिडाइट और साथी वेलफेयर केयर सोसाइटी की तरफ से आयोजित ऑयल फ्री फूड चैलेंज में अपने कॉफी चीकू वॉलनट स्मूदी से सबका दिल जीत कर दूसरे स्थान पर आईं अहमदाबाद की बंसी ठाकर की रेसिपी आज हम आप सबके साथ शेयर कर रहे हैं। आप भी अपने घर पर इस रेसिपी को ट्राय करें और इस लजीज स्मूदी के लाजवाब स्वाद का परिवार के साथ लुफ्त उठाएं।