स्किन की देखभाल वैसे तो हर मौसम में करनी चाहिए, लेकिन सर्दियों में इसका खास ख्याल रखना जरूरी है. जरा सी लापरवाही से चेहरे पर झुर्रियां और फाइन लाइन्स नजर आने लगती हैं. स्किन में सॉफ्टनेस और शाइन लाने के लिए त्वचा की देखभाल करना जरूरी है. आइए जानते हैं कुछ घरेलू उपाय-

सर्दियों में स्किन को एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है. चेहरे को साफ पानी से धोएं और रोजाना रात में विटामिन-ई युक्त मॉइश्चराइजर लगाएं.
ठंड के मौसम में जितना हो सके साबुन का इस्तेमाल कम करें.
सर्दी में स्किन को कोमल और चमकदार बनाने के लिए दही और चीनी को मिक्स करके चेहरे पर मसाज करें और बाद में गुनगुने पानी से धो लें.
सर्दी हो या गर्मी, खूब पानी पीएं ताकी शरीर में पानी की कमी न हो, जिससे डेड स्किन सेल्स जमा नहीं होंगे और त्वचा ग्लो करेगी.
हेल्दी स्किन के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल करें. नारियल का तेल सिर्फ बालों के लिए ही नहीं, बल्कि त्वचा के लिए भी अच्छा विकल्प साबित होता है. रोजाना नहाने से एक घंटे पहले शरीर और चेहरे की नारियल तेल से मालिश करें, जिससे स्किन में सॉफ्टनेस रहेगी.
ग्लिसरीन, नींबू और गुलाब जल की 3-4 बूंदें मिलाकर मिश्रण बनाएं. रोजाना इस मिश्रण को रात को सोने से पहले चेहरे और शरीर पर लगाएं और सुबह हल्के गुनगुने पानी से नहा लें.
इसके अलावा नींबू और चीनी या शहद-नींबू को घोलकर हाथ-पैरों पर मालिश करें, बाद में गुनगुने पानी से धो लें. इससे आपकी त्वचा में निखार आएगा.
अंडे और शहद का फेस मास्क भी स्किन को कोमल और हेल्दी बनाने में काफी मदद करता है. इसके लिए एक अंडे में थोड़ा सा शहद मिलाकर चेहरे, हाथों और गर्दन पर लगाएं, थोड़ी देर बाद गुनगुने पानी से धो लें.
चाहे कोई भी मौसम हो त्वचा की देखभाल के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है खान-पान. रोजाना पर्याप्त पानी पीएं और मौसमी फल खाएं. खूब पालक, मेथी, सरसों, गाजर जैसी हेल्दी सब्जियां खाने में शामिल करें.
इसके अलावा रूखी स्किन के लिए दूध का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे आप किसी फेसपैक में मिलाकर लगा सकते हैं या फिर ऐसे ही दूध को चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथ से मसाज करें. थोड़ी देर बाद गुनगुने पानी से धो लें.
एक बेसिक चीज जिसका ध्यान रखना जरूरी है, सर्दियों में अपनी स्किन को स्वेटर, दस्ताने और स्कार्फ जैसी गरम चीजों से कवर करें. इसके अलावा पैट्रोलियम जैली, बॉडी बटर भी लगा सकते हैं, ताकि स्किन की नमी बरकरार रहे.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *