स्वास्थ्य खुशखबरी :  केंद्र सरकार ने आम जनता को राहत देने वाला फैसला लिया है. एनपीपीए यानी नेशनल फार्मास्यूटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (NPPA) ने 69 नए फॉर्मुलेशन के रिटेल दाम और 31 की सीलिंग प्राइस तय कर दी है. इसके बाद से कोलेस्ट्रॉल, शुगर, दर्द, बुखार, इन्फेक्शन, अत्यधिक ब्लीडिंग, कैल्शियम, विटामिन डी3, बच्चों के एंटीबायोटिक्स समेत 100 दवाएं सस्ती हो जाएंगी और लोगों का हेल्थकेयर पर खर्च घटेगा. 

राहत भरा फैसला

NPPA इंडियाा ने 69 नए फॉर्मुलेशन के रिटेल दाम और 31 की सीलिंग प्राइस तय कर दी है और इसके बारे में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. भारत सरकार के रसायन और उर्वरक मंत्रालय यानी मिनिस्ट्री ऑफ कैमिकल एंड फर्टिलाइजर्स अंतर्गत आने वाले डिपार्टमेंट ऑफ फार्मास्यूटिकल्स के एनपीपीए ने ये अधिसूचना निकाली है. –

इन बीमारियों की दवाएं होंगी सस्ती

कोलेस्ट्रॉल, शुगर (डाइबिटीज) दर्द, बुखार, इन्फेक्शन, अत्यधिक ब्लीडिंग रोकने, कैल्शियम, विटामिन डी3, बच्चों के एंटीबायोटिक्स समेत एंटीवेनम यानी प्रतिविष दवाएं भी सस्ती हो जाएंगी. एंटीवेनम का इस्तेमाल सांप के काटने का इलाज करने के लिए होता है. एनपीपीए के नए आदेश से 100 दवाओं के सस्ता होने का रास्ता साफ हो गया है. बच्चों की एंटीबायोटिक्स दवाएं सस्ती होने से बाल स्वास्थ्य सेवाओं पर सरकार के फोकस को जाना जा सकता है.

NPPA क्या है? 

नियंत्रित बल्क दवाओं और फार्मूलों की कीमतों को रिवाइज करने और देश में दवाओं की कीमतों और उपलब्धता को लागू करने के लिए एनपीपीए को स्थापित किया गया था. ये भारत सरकार का एक ऑर्गेनाइजेशन है जो औषधि (मूल्य नियंत्रण) आदेश के तहत बनाया गया था. दवा नीति में बदलाव या संशोधन करने के लिए केन्द्र सरकार को सलाह देना और रेगुलेटेड दवाओं की कीमतों पर नजर रखना भी इसके काम हैं.

By AMRITA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *