बीमारियों का घर है बायोमेट्रिक फिंगर प्रिंट

आजकल हर छोटे बड़े हर दफ्तर में बायोमेट्रिक उपकरणों का चलन आम बात है । यह सुविधा तो देती है लेकिन साथ ही संक्रमण का खतरा भी पैदा करती है। प्रतिदिन दफ्तर में काम करने वाले कर्मचारी बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट मशीन में अपने हाथ या फिंगर को टच करते हैं जिससे एक दूसरे के संक्रमण एक दूसरे में ट्रांसफर होते हैं। यदि किसी को स्क्रीन की प्रॉब्लम है और उसने बायोमेट्रिक स्क्रीन को टच किया हहै और उसके बाद जो दूसरे कर्मचारी आते हैं वह भी अपनी फिंगर या हाथ वहां टच करते हैं जिससे यह स्किन इन्फेक्शन फैलने का खतरा बढ़ जाता है। जैसा कि हम जानते हैं हर मानव शरीर अपने ऊपर एक बैक्टीरिया की परत रखता है यही बैक्टीरिया हमारी हथेली पर भी होते हैं और जब हम कहीं पर टच करते हैं या किसी से हाथ मिलाते हैं या किसी को छूते हैं तो यह बैक्टीरिया हमसे उसे व्यक्ति में ट्रांसफर होता है और यही प्रक्रिया दूसरे व्यक्ति से हममें भी आता है। ऐसा करने से एक दूसरे की शरीर की बैक्टीरिया एक दूसरे को संक्रमित करते हैं जो अलग अलग तरह की स्वास्थ्य समस्या को जन्म देता है।

हाल ही में बायोमेट्रिक फिंगर प्रिंट को लेकर आईवीआरआई के अध्ययन में बड़ा खुलासा हुआ है।अध्ययन में दिनभर में हजारों फिंगर स्कैन करने वाली इस मशीन में 23 प्रजातियों के 58 तरह के बैक्टीरिया पाए गए। इसमें से 42 ऐसे बैक्टीरिया हैं, जिन पर एंटी बायोटिक दवाएं भी बेअसर होती हैं। ये बैक्टीरिया इम्यून सिस्टम को कमजोर बना देते हैं और फिर तरह तरह की बीमारियां हमे घेर लेती हैं। पेट की समस्याओं के साथ ही कैंसर जैसी बीमारी का भी खतरा बढ़ जाता है. सुपरबग का खतरा बढ़ जाता है.

पर्सनल सैनिटेशन एंड हाइजीन

*ऑफिस में काम करते वक्त आप अपनी पर्सनल हाइजीन मेंटेन रखें। इसके लिए आप इधर-उधर फैली हुई चीजों को बार-बार छूने से बचें

*ऑफिस में इंटर करते समय जब बायोमैट्रिक फिंगरप्रिंट मशीन का उपयोग करते हैं तो उसके बाद अपने हाथों को सैनिटाइजर से सेनीटाइज करें हो सके तो हैंड वॉश भी करें इसके बाद अपना काम शुरू करें

*ऑफिस में काम करते वक्त अक्सर लोग लंच के वक्त काम ज्यादा होने की वजह से ऑफिस टेबल पर ही खाना शुरू कर देते हैं।कई बार हाथ धोना भी भूल जाते हैं। ऐसा कभी ना करें खाने के पहले निश्चित तौर पर अपने हाथ धोएं।

* कोई इंफेक्शन अगर आपकी खुद के हाथों में हो या खुद कोई स्किन एलर्जी है तो आप दूसरों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए बायोमेट्रिक का प्रयोग या तो ना करें या अगर करें तो उसके बाद बायोमेट्रिक मशीन को भी सेनीटाइज करने के लिए स्टाफ को बोलें।

*स्किन एलर्जी होने पर काम के दौरान ऑफिस में मेडिकेटेड हैंड ग्लव्स का उपयोग करें इससे न तो आप खुद सुरक्षित रहेंगे बल्कि आपके स्टाफ भी सुरक्षित रहेंगे

* सार्वजनिक तौलिये या नैपकिन का उपयोग न करें। अपनी टेबल पर अपनी पर्सनल नैपकिन, तौलिये या टिशू पेपर रखें और केवल खुद के लिए इस्तेमाल करें।

कुछ रिपोर्टर्स की माने तो बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट मशीन की उपयोग से कैंसर तक होने का खतरा रहता है इसलिए बेहद जरूरी है कि हम बायोमेट्रिक मशीन का उपयोग समझदारी और सूझबूझ से करें खतरे की रिस्क को जितना काम हो सके उतना कम रखने की कोशिश करें।

 अमृता, नेशन्स न्यूट्रिशन           ‌                                   (क्वालीफाईड डायटीशियन एडुकेटर अहमदाबाद) 

By AMRITA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *