अपनी स्किन की खूबसूरती को निखारने के लिए अक्सर हम सभी मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन मार्केट में मिलने वाले मेकअप प्रोडक्ट्स ना केवल महंगे होते हैं, बल्कि इनमें कई तरह के केमिकल्स का भी इस्तेमाल किया जाता है। जिससे स्किन पर नेगेटिव असर पड़ता है। ऐसे में घर पर ही मेकअप प्रोडक्ट्स बनाना अच्छा विचार होता है। इनमें ना केमिकल्स होते हैं और ना ही कोई प्रिज़रवेटिव, जिसकी वजह से आपकी स्किन भी सेफ रहती हैघर पर मेकअप प्रोडक्ट्स बनाना यकीनन अच्छा आइडिया है, लेकिन इसे सही तरह से बनाना बेहद जरूरी है। अक्सर घर पर मेकअप प्रोडक्ट्स बनाते समय हम कुछ छोटी-छोटी गलतियां कर बैठते हैं, जिससे ना केवल मेकअप प्रोडक्ट खराब होता है, बल्कि स्किन पर रैशेज़, पिंपल्स या जलन भी हो सकती है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको घर पर ही मेकअप प्रोडक्ट्स बनाते समय कुछ छोटी-छोटी गलतियों के बारे में बता रहे हैं, जिनसे आपको बचना चाहिए-अपनी स्किन टाइप का ध्यान ना रखना

जब आप मेकअप प्रोडक्ट घर पर बना रही हैं तो आपको अपनी स्किन टाइप का खास ख्याल रखना चाहिए। अक्सर लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं, जिससे स्किन को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है। मसलन, अगर आपकी स्किन ड्राई है और ऑयली प्रोडक्ट्स स्किन पर लगाती हैं तो इससे चेहरे पर पिंपल, रूखापन या रैशेज हो सकते हैं। इसी तरह, नारियल तेल ड्राय स्किन के लिए अच्छा है, लेकिन ऑयली स्किन पर लगाने से पोर्स बंद हो जाते हैं। इसलिए, सबसे पहले अपनी स्किन टाइप समझो, फिर उसी हिसाब से चीज़ें चुनो।

 

पैच टेस्ट ना करना

भले ही आप घर पर मेकअप प्रोडक्ट बना रही हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप इसे पूरी तरह से सुरक्षित समझें। कई बार घर पर बने मेकअप प्रोडक्ट्स भी आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए कभी भी नया होममेड मेकअप प्रोडक्ट सीधे चेहरे पर लगाने की गलती ना करें। इससे एलर्जी, जलन या रेडनेस हो सकती है या फिर स्किन छिल भी सकती है। बेहतर होगा कि आप किसी भी नए प्रोडक्ट को पहले बाजू के अंदर या कान के पीछे लगाकर 24 घंटे देखो। इसके बाद ही इसे इस्तेमाल करें।प्रिज़र्वेटिव को स्किप करना

होममेड मेकअप प्रोडक्ट्स बनाते समय प्रिजर्वेटिव्स का इस्तेमाल करना जरूरी होता है। कई बार लोग बिना प्रिज़र्वेटिव के क्रीम, जेल या ग्लॉस बनाकर स्टोर कर लेते हैं, जिससे कुछ ही दिनों में बदबू आने लगती है, फंगस भी हो सकता है। हालांकि, होममेड मेकअप प्रोडक्ट्स विटामिन ई ऑयल, रोज़मेरी एक्सट्रैक्ट या कोई नैचुरल प्रिज़र्वेटिव इस्तेमाल करो। इसे फ्रिज में रखो और छोटे बैच में बनाओ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *