बिते दिनों हार्ट अटैक से मौत में हुई वृद्धि ने सरकार को सोचने पर मजबूर कर दिया। कोविड की पहली लहर के बाद से हीं हार्ट अटैक से कई लोगों ने जान गवां दी। ऐसे में दिल के मरीजों के लिए एक इमरजेंसी किट बनाई गई है के जिसका नाम है ‘राम किट’। इस किट पर भगवान राम की तस्वीर के साथ ‘हम इलाज करेंगे, वह इलाज करेंगे’ भी लिखा हुआ है।

इसमें हृदय रोगियों के लिए जरूरी दवा और अस्पतालों के हेल्पलाइन नंबर भी शामिल हैं। राम किट में तीन जरूरी दवाएं शामिल हैं- इकोस्प्रिन (Ecosprin खून को पतला करने वाली), रोसुवास्टेटिन (Rosuvastatin कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने के लिए) और सॉर्बिट्रेट (Sorbitrate बेहतर कार्डियक फंक्शन के लिए) जो हार्ट डिजीज से पीड़ित किसी को भी जल्द राहत देने में मददगार है। सर्दियों में दिल की बीमारियां और ब्रेन स्ट्रोक के मामले बढ़ने के साथ ही राम किट यूजफुल होगी।

‘राम किट’ का नाम भगवान राम पर इसलिए रखा गया है, क्योंकि भगवान राम को सभी मानते हैं और विश्वास भी करते हैं। इस किट में खून को पतला करने, दिल की नसों में आई रुकावट को खोलने और दिल के मरीजों को राहत देने वाली लाइफ सेविंग मेडिसिन हैं और मात्र 7 रुपये में मिलने वाली इस किट को गरीबों का ध्यान करते हुए बनाया गया है।

कैसे काम करती है राम किट

हार्ट अटैक आने पर मरीजों को दी जाने वाली ये तीनों दवाएं इस किट में शामिल हैं। अगर कोई किसी को हार्ट अटैक या सीने में दर्द महसूस होता है, तो ऐसे मामलों में यह किट घर पर ही ये मेडिसिन लेते हैं, तो जोखिम कुछ कम हो सकता है। हालांकि, चेस्ट पेन की कंडीशन में केवल किट पर निर्भर रहने और घर पर ही रहने के लिए सावधान किया गया है। डॉक्टरों के लिए किट का मोटिव है लाइफ बचाने का सुनहरा मौका होता है।

By AMRITA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *