sun_light_benefits- India TV Hindi

अगर आप उन लोगों में हैं जो कि सुबह देर से उठते हैं तो, आप अपने शरीर को नुकसान पहुंचा रहे हैं। ऐसा इसलिए कि सुबह देर से उठने से आप सूर्य की रोशनी से मिलने वाले उन लाभों से बचे रह जाते हैं, जो कि आपको कई बीमारियों से बचाव में मदद करती है। जी हां, अगर आप सुबह कि धूप लेते हैं तो आपको डिप्रेशन और हड्डियों से जुड़ी बीमारियां कम परेशान करेंगी। साथ ही ये आपके शरीर के लिए कई प्रकार से फायदेमेंद होगा। तो, आइए जानते हैं सुबह धूप लेने का सही समय।

धूप लेने का सही समय

धूप सेंकने का सबसे सही समय है सुबह के 8 बजे  या इससे पहले वाली धूप। दरअसल, सुबह के 8 बजे वाली धूप शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होती है। साथ ही इस समय वातावरण में प्रदूषण कम होता है, जिससे धूप की रोशनी और सेहतमंद होती है। तो, आपको सुबह 8 बजे की या इससे पहले वाली धूप में 25 से 30 मिनट बैठना चाहिए, जिससे आप कई बीमारियों से बचे रह सकते हैं।

सेहत के लिए धूप सेंकने के फायदे 

1. ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है

सूरज की रोशनी में मौजूद यूवी रेज नाइट्रिक ऑक्साइड को बढ़ाने में मदद करता है जो वैसोडिलेटर है। यानी कि ये आपके ब्लड सर्कुलेश में सुधार करता है, ऑक्सीजन में सुधार करता है, प्लस रेट को कम करता है और ब्लड शुगर मैनेज करने में मदद करता है।

2. शरीर को हेल्दी रखता है

सूरज की रोशनी से निकलने वाला लाल स्पेक्ट्रम हमारे माइटोकॉन्ड्रिया को हेल्दी रखता है और हमारी ऊर्जा को बढ़ाता है और समग्र स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है।

3. मानसिक सेहत के लिए फायदेमंद

हर दिन कुछ धूप में बैठने से आप खुशी महसूस कर सकते हैं। दरअसल, ये न्यूरोट्रांसमीटर सेरोटोनिन, मेलाटोनिन और डोपामाइन भी बनाते हैं जो चिंता, अवसाद आदि को कम करके मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है।

4. नींद अच्छी आती है

धूप आपकी नींद की गुणवत्ता को बढ़ाने में मदद कर सकती है। यह हमारे सर्कडियन लय को ठीक करता है और हमारा शरीर उजाले से मेलाटोनिन बनाता है जो कि नींद को बेहतर बनाने में मददगार है।

     प्रियंवदा दीक्षित – फूड फॉर हील  ‌‌                            (क्वालीफाईड डायटीशियन, आगरा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *