डेस्क : स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दिए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक कोरोना और उसका सब वेरिएंट जेएन.1 तेजी से पांव पसार रहा है. देश में कोरोना के एक्टिव मामले 4097 दर्ज किए गए हैं. पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 702 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं. पिछले 24 घंटों में 6 लोगों की मौत भी हुई है. महाराष्ट्र में 2 मरीजों की मौत हुई है. दिल्ली, कर्नाटक, केरल और पश्चिम बंगाल में 1 मरीज की मौत दर्ज की गई.
बीते 24 घंटे में देशभर में कोविड-19 के 529 नए मामले सामने आए. देश में कोरोना वायरस से 5 मौतों की भी पुष्टी हुई है. दिल्ली में कल jn-1 का मामला भी मिला था. राजधानी दिल्ली में कोरोना को लेकर प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि सरकार कोविड को लेकर पूरी तरह से तैयार है. जो नया वेरिएंट आया है, उसका एक केस सामने आया है.
नया वैरियंट काफी माइल्ड है. इससे घबराने की जरूरत नहीं है. सरकार कोरोना को लेकर काम कर रही है. बुधवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से देश में 3 मौते हुईं.